दिल्ली-NCR में गरज के साथ बारिश के आसार, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी की चेतावनी

Aaj Ka Mausam: दिल्ली में शुक्रवार को भी मौसम बारिश का रहेगा. दिन में आसमान साफ दिखेगा, लेकिन शाम के वक्त हवा, तेज गरज के साथ बारिश हो सकती है. पूरे एनसीआर में 23 जुलाई तक बारिश का दौर रहेगा. मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.;

( Image Source:  ani )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 18 July 2025 7:30 AM IST

Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मानसून के आगमन से मौसम सुहाना बना हुआ है. तेज हवाएं चल रही हैं और झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. राष्ट्रीय राजधानी में मौसम की अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिल रही है. दिन में कभी धूप तो कभी आंशिक रूप से बादल छाए रहते हैं. फिर रात को बारिश होने लगती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार 18 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, असम, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. इसलिए छतरी लेकर ही घर से बाहर निकले.

दिल्ली का मौसम

गुरुवार 17 जुलाई को पूरे दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. इस दौरान हल्की धूप भी निकल रही थी, जिससे उमस को बढ़ा दिया. दिन भर लोग गर्मी से परेशान रहे, लेकिन रात को 9 बजे से पहले मौसम ने अचानक करवट ली और दिल्ली में ठंडी-ठंडी हवा चलनी शुरू हो गई. इसके बाद काफी देर तक मूसलाधार बारिश हुई, जिससे लोगों को राहत मिली.

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को भी मौसम बारिश का रहेगा. दिन में आसमान साफ दिखेगा, लेकिन शाम के वक्त हवा, तेज गरज के साथ बारिश हो सकती है. पूरे एनसीआर में 23 जुलाई तक बारिश का दौर रहेगा. आज किसी भी वक्त बारिश हो सकती है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

यूपी में बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी है. आज ललितपुर, झांसी, बांदा, चित्रकुट और प्रयागराज में बहुत तेज बारिश हो सकती है. इस दौरान आंधी-तूफान भी आ सकता है. वहीं जालौन, हमीरपुर, कौशांबी, फतेहपुर, मिर्जापुर, संत रविदास और सोनभद्र में बहुत भारी बारिश हो सकती है.

उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदियां उफान पर है. इसका असर आम जनजीवन पर भी पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आज नैनीताल, देहरादून समेत 5 दिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अगले 7 दिनों में देहरादून का मौसम और बिगड़ सकता है.

हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. विभाग ने 21 से 23 जुलाई के बीच कांगड़ा, मंडी, शिमला, कुल्लू और सिरमौर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है.

Similar News