दिल्ली वालों को मिलेगी उमस भरी गर्मी से राहत! पूरे NCR में हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में आज हल्की फुहार या तूफानों के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश की जनता को आज गर्मी से राहत मिलने वाली है. इस दौरान बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.;

( Image Source:  ani )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 20 July 2025 6:40 AM IST

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से मानसून की रफ्तार कम हो गई है. इसी के साथ लोगों को फिर से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. तेज धूप और उमस की वजह से घर से निकलना मुश्किल हो गया है. इसी बीच मौसम विभाग ने रविवार 20 जुलाई के लिए हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है.

उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम लगातार बदल रहा है. कभी धूप तो कभी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, राजस्थान और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

दिल्ली में कब होगी बारिश?

राजधानी दिल्ली में शनिवार आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. ठंडी हवाएं भी चल रही थी, लेकिन बारिश का कहीं अता-पता नहीं था. पूरे दिन लोगों को उमस भरी गर्मी की मार झेलनी पड़ी. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को भी राजधानी में बादल छाए रहेंगे. आज हल्की फुहार या तूफानों के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सोमवार 21 जुलाई से पूरे सप्ताह तेज हवा के साथ बारिश की सिलसिला शुरू हो सकता है. इससे तापमान में गिरावट भी आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी. वायु गुणवत्ता केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने शनिवार को शाम 6 बजे संतोषजनक श्रेणी में AQI 56 दर्ज किया है.

यूपी में बारिश का येलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश की जनता को आज गर्मी से राहत मिलने वाली है. आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी ने 20 जुलाई को प्रदेश के 7 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

रविवार को शामली, मेरठ, बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा और मुरादाबाद में झमाझम बारिश हो सकती है. वहीं नोएडा और गाजियाबाद में भी आज हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. इसके अलावा सीतापुर, हरदोई, श्रावस्ती, रामपुर, बरेली और मैनपुरी में भी बारिश होने का अनुमान है. प्रयागराज में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है और घरों में पानी घुस रहा है. बता दें कि राजस्थान में तो लगातार बारिश से कई गांवों में बाढ़ आ गई है. पहाड़ी राज्यों का भी यही हाल है, वहां पर भी नदियां उफान पर है. अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है.

Similar News