रक्षाबंधन पर बारिश में डूबा दिल्ली-NCR, जलभराव-जाम ने तोड़ी त्योहार की रफ्तार, ट्रैफिक की वजह से बहनें हुईं परेशान

दिल्ली-NCR में रक्षाबंधन की सुबह भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं. आईटीओ, नोएडा, गुरुग्राम समेत कई इलाकों में जलभराव और लंबा जाम लगा. बहनों को भाई तक पहुंचने में हो रही देर, तो प्रशासन पंप लगाकर पानी निकालने में जुटा. मौसम विभाग ने अगले हफ्ते भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे राहत के साथ परेशानी भी जारी रहेगी.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

सावन का महीना खत्म होने से पहले मानो मौसम ने दिल्ली-NCR को विदाई का तोहफा दे दिया हो. रक्षाबंधन की सुबह जब लोग नींद से उठे, तो बाहर से लगातार बारिश की आवाज आ रही थी. दिल्ली में शुक्रवार रात से ही आसमान खुलकर बरस रहा था, जबकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सुबह से ही रुक-रुककर तेज और कभी हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहा. त्योहार पर जहां लोग सुबह-सुबह तैयार होकर रिश्तेदारों के घर जाने की योजना बना रहे थे, वहीं यह बारिश उन्हें सोचने पर मजबूर कर रही थी कि निकलें या रुकें.

भारी बारिश का सबसे बड़ा असर राजधानी की सड़कों पर दिखा. आईटीओ, मिंटो रोड, मंडी हाउस, सब्जी मंडी और पटपड़गंज जैसे इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया. कई जगह तो घुटनों तक पानी जमा हो गया. छोटे वाहनों को चलने में दिक्कत हो रही थी और दोपहिया सवार पानी में फंसते जा रहे थे. मेट्रो स्टेशनों के बाहर भी जलभराव के कारण पैदल यात्रियों को मुश्किल हुई. जो लोग राखी बांधने या रिश्तेदारों के घर जाने के लिए निकले थे, वे जाम और पानी में घंटों फंसे रहे.

त्योहार पर गाड़ियों की कतारें

बारिश के कारण दिल्ली और आसपास के जिलों में कई जगह लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. आईटीओ और आश्रम के पास गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी गाड़ियों की रफ्तार थम सी गई. त्योहार पर जहां लोग परिवार के साथ समय बिताना चाहते थे, वहीं सफर में लगने वाले लंबे समय ने उनके धैर्य की परीक्षा ले ली.

मौसम विभाग का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही शनिवार को बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी कर दी थी. विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. शुक्रवार को भी तापमान इसी के आसपास था, लेकिन बारिश ने उमस और गर्मी से राहत दी. हालांकि, राहत के साथ दिक्कतें भी बढ़ीं.

बारिश का असर अगले हफ्ते भी

IMD के मुताबिक, दिल्ली-NCR में बारिश का यह दौर यहीं खत्म नहीं होगा. अगले हफ्ते 13 और 14 अगस्त को फिर से तेज बारिश के आसार हैं. इसका मतलब है कि सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति आगे भी बनी रह सकती है. मौसम ठंडा जरूर होगा, लेकिन रोजाना सफर करने वालों और दुकानदारों के लिए यह बारिश परेशानी का सबब बनेगी.

NCR के शहर भी भीगे, त्योहार पर असर

गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा जैसे NCR के प्रमुख शहरों में भी सुबह से बादल छाए रहे और हल्की से मध्यम बारिश होती रही. कई इलाकों में जलभराव की खबरें आईं, जिससे रक्षाबंधन के दिन घरों से बाहर निकलने वालों को रास्ता बदलना पड़ा. बहनें भाई के घर राखी बांधने के लिए समय से निकलने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन ट्रैफिक और पानी भरी सड़कों ने उनकी रफ्तार धीमी कर दी. त्योहार की रौनक पर बारिश ने ब्रेक लगा दिया, और सावन ने विदाई में अपने अंदाज में NCR को भिगो दिया.

Similar News