भारी बारिश से 'झीलों का शहर' बनी दिल्ली, पूरे NCR में सड़कों पर पानी ही पानी, जाम में फंसे लोग | VIDEO
Heavy Rainfall In Delhi NCR: IMD ने दिल्ली के अधिकतर इलाकों में IMD ने रेड अलर्ट जारी किया. कई हिस्सों में भारी जलजमाव देखा गया, जिससे ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ और आवाजाही बहुत धीमी गति से हुई. मोती बाग से वीडियो सामने आया, जिसमें सड़कों पर पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है.;
Heavy Rainfall In Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में जुलाई के महीने की शुरुआत उमस भरी गर्मी से हुई. बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिली, लेकिन इससे कुछ नहीं हुआ. पिछले सप्ताह से भयानक गर्मी पड़ रही है. हालांकि मंगलवार 29 जुलाई को मौसम ने अचानक करवट ली. सुबह से पूरे एनसीआर में भारी बारिश हो रही है. इस दौरान तेज ठंडी हवाएं भी चल रही हैं.
दिल्ली में सुबह करीब 8 बजे की हल्की-हल्की बारिश हुई, लेकिन कुछ देर बाद मानसून ने रफ्तार पकड़ी और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. थोड़ी देर में ही राजधानी की सड़कों पर पानी भर आया और ट्रैफिक जाम लग गया. ऑफिस जाने वाले लोग घंटों जाम में फंसे हुए हैं.
IMD ने दिल्ली के अधिकतर इलाकों में IMD ने रेड अलर्ट जारी किया. इस दौरान तेज हवाओं और खराब मौसम को देखते हुए इंडीगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट सहित प्रमुख एयरलाइन्स ने यात्रियों को संभावित उड़ान देरी की चेतावनी दी.
मोती बाग में जलभराव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखा गया. मोती बाग से वीडियो सामने आया, जिसमें सड़कों पर पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है.
पंचकुइयां रोड
मौसम विभाग ने आज पूरे दिन बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. पंचकुइयां रोड पर भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ. यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मिंटो ब्रिज
सुबह से दिल्ली में बारिश हो रही है, लेकिन हर साल की तरह फिलहाल मिंटो ब्रिज पर जलभराव की स्थिति नहीं देखने को मिली.
बुराड़ी में भरा पानी
भारी बारिश की वजह से बुराड़ी में पानी भर गया है. सड़कें स्विमिंग पूल बनी नजर आ रही हैं.
देवली विधानसभा तैरती रही कार
भारी बारिश से दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव हुआ. देवली विधानसभा क्षेत्र का बुरा हाल हो गया है. कार पानी में तैरती नजर आ रही है.
ITO पर भारी जाम
कुछ देर की बारिश से ही आईटीओ पर जाम लग रहा है. 5 मिनट के रास्ते को तय करने में 30 मिनट लग जा रहे हैं.
संगम विहार में गाड़ियों की लंबी कतारें
संगम विहार में हमेशा ही ट्रैफिक लगा रहता है. रोड की चौड़ाई कम होने से घंटों जाम में फंसा रहना पड़ता है और बारिश में हालात और खराब हो जाते हैं.
प्रगति मैदान का वीडियो
आज सुबह भारी बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में भीषण जलभराव. प्रगति मैदान में भी भारी बारिश हो रही है.