दिवाली पर बदला दिल्ली मेट्रो का शेड्यूल, बाहर निकलने की है प्लानिंग तो जान लें टाइमिंग

डीएमआरसी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि दिल्ली मेट्रो 29 और 30 अक्टूबर को 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी. ये फैसला त्योहार पर होने वाले भीड़ को देखते हुए लिया गया है. डीएमआरसी ने लोगों से मेट्रों यूज करने की अपील भी की है.;

Delhi metro timings for Diwali
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 31 Oct 2024 7:36 AM IST

Delhi metro timings for Diwali: दिवाली के अवसर पर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में कुछ बदलाव किए गए हैं. रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बुधवार को 31 अक्टूबर को अपनी सेवाओं के लिए समय में बदलाव की घोषणा की है. दीपावली के त्योहार के मौका होने के कारण डीएमआरसी ये फैसला लेती है.

डीएमआरसी के मुताबिक, दिवाली पर सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा रात 10:00 बजे (नियमित समय रात 11:00 बजे है) शुरू होगी. दिवाली के त्यौहार के कारण, 31 अक्टूबर, 2024 (गुरुवार) को आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10:00 बजे शुरू होगी.

सभी लाइनों पर परिचालन रहेगा सामान्य

डीएमआरसी ने ये भी बताया कि दिवाली के दिन सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं नियमित समय से सामान्य रूप से चलेंगी. इस सप्ताह की शुरुआत में डीएमआरसी ने घोषणा की थी कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और भीड़भाड़ कम करने के लिए दिल्ली मेट्रो मंगलवार और बुधवार को 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी.

डीएमआरसी ने लोगों से यातायात और प्रदूषण से बचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने की अपील भी की है. डीएमआरसी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'दिल्ली मेट्रो सभी यात्रियों के लिए सुगम और अधिक सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार और बुधवार को 60 अतिरिक्त फेरे जोड़ रही है.'

इसमें कहा गया है, 'चाहे आप त्योहारी बाजारों में जा रहे हों, दोस्तों और परिवार से मिलने जा रहे हों या बस शहर की खोज कर रहे हों, मेट्रो का चयन करके यातायात और प्रदूषण से बचें. आइए इस त्योहारी सीजन को हर सवारी के साथ परेशानी मुक्त और आसान बनाएं.'

भारी ट्रैफिक से समस्या 

दिल्ली में त्योहार के कारण लगातार ट्रैफिक की समस्या सामने आ रही है. अधिकारी ने बताया, 'यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिसकर्मियों ने अपनी बाइकों पर लाउडस्पीकर लगा रखे हैं. गैर-निर्धारित वाहनों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लगातार अतिक्रमण विरोधी अभियान भी चलाया जा रहा है.'

Similar News