दिल्ली: सही से गाड़ी चलाने की दी सलाह, तो दो भाइयों पर किया चाकू से हमला, एक की मौत

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां तीन बाइक सवार ने दो भाइयों पर हमला किया है, क्योंकि दोनों युवक ने बाइक सवार को गाड़ी सही से चलाने की सलाह दी थी. इस बात से आरोपियों ने चाकू से मारकर हत्या कर दी. इस हादसे से पूरे इलाके में डर का माहैल बना हुआ है.;

( Image Source:  Photo Credit- Social Media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 15 Oct 2024 9:27 AM IST

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से एक दर्दनाक खबर आ रही है, जहां तीन बाइक सवार ने 24 साल के एक शख्स को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और साथ ही उसका भाई घायल हो गया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने विकास (22) नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है.

कब हुआ हादसा?

मृतक की पहचान प्रताप नगर निवासी अंकुर के रूप में कि गई है. आपको बता दें कि शनिवार को अंकुर अपने भाई के साथ मेले से घर लौट रहा था, तभी यह बड़ी घटना घटी. पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक सबोली रोड पर अंकुर और हिंमाशु ने बाइक सवार को गाड़ी सही तरीके से चलाने की सलाह दी.

यह सलाह सुनते ही बाइक सवार ने उन दोनों की पिटाई करी. इसके बाद आरोपी ने चाकू निकाला और दोनों भाई को मारा. हिमांशु के गले और जांघ पर चाकू के घाव हो गए और जिसके बाद वह अंकुर को ई-रिक्शा से पास के अस्पताल ले गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सीनें, पेट में किया चाकू से वार

अधिकारी ने बताया कि मृतक के पेट, सीने और जांघ पर चाकू से बहुत बार वार किया गया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दों अभी भी फरार है. अंकुर का शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को दे दिया गया है.

सोशल मीडिया पर फुटेज वायरल

इस दर्दनाक घटना का सीसीसटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें तीनों आरोपी दोनों भाईयों पर वार करते हुए दिखें. फुटेज में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वह नकाम होता है और तीनों आरोपी वहां से भाग जाते है.   

Similar News