क्या दिल्ली मेट्रो में गर्लफ्रेंड के कंधे पर सिर रखकर सोना गुनाह है? अकंल जी ने कपल की लगा दी क्लास

Delhi Metro Viral Couple: दिल्ली मेट्रो में एक प्रेमी जोड़े के बीच मासूम लम्हा विवाद में तब्दील हो गया जब एक युवक ने थकान के कारण अपनी गर्लफ्रेंड के कंधे पर सिर रख दिया. साथ बैठे एक 'संस्कारी अंकल' ने उन्हें सार्वजनिक मर्यादा की नसीहत दे डाली.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 18 Jun 2025 3:50 PM IST

Delhi Metro Viral Couple: दिल्ली मेट्रों में गर्लफ्रेंड के कंधे पर सिर रखकर सोना गुनाह? अकंल जी ने कपल की लगा दी क्लास दिल्ली मेट्रो में एक साधारण-सी घटना ने सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी है. एक युवक ने रेडिट पर पोस्ट कर बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सफर कर रहा था. दोनों काफी थके हुए थे, क्योंकि सुबह जल्दी उन्हें एयरलाइन मेडिकल के लिए निकलना पड़ा था. वापसी के दौरान युवक ने थकावट के चलते अपनी प्रेमिका के कंधे पर सिर टिका लिया और ठंडी लगने के कारण हल्के से नाक भी रगड़ दी. यह एक निजी, मासूम पल था, लेकिन तभी बगल में बैठे एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने टोका."ये पब्लिक प्लेस है, तमीज नहीं है? क्या अपने घर में भी ऐसा करते हो?'

रेडिट पर साझा किए गए इस पोस्ट के अनुसार, जब युवक ने विनम्रता से जवाब देना चाहा, तो दूसरा व्यक्ति भी इस ‘मॉरल पुलिसिंग’ में शामिल हो गया और उसे चुप रहने की हिदायत देने लगा. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. नेटिज़न्स ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी. एक यूज़र ने लिखा- "भारत में सार्वजनिक पेशाब करना चलता है, लेकिन कंधे पर सिर रखना संस्कृति का पतन है?" वहीं किसी ने शशि थरूर का पुराना बयान याद दिलाया. "In India, you can piss in public, but not kiss in public.'

अकंल जी ने लगा दी कपल की क्लास?

लोगों ने इसे युवा प्रेमियों के खिलाफ अनुचित नैतिकता थोपने की कोशिश बताया. कई यूज़र्स ने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर प्यार का छोटा सा इज़हार अब भी लोगों को अखरता है, जबकि असली सामाजिक समस्याओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आती. गौरतलब है कि ये घटना कितनी आम होती जा रही है.

इससे यह समझ आता है कि आज भी भारत में ‘पब्लिक अफेक्शन’ यानी सार्वजनिक जगहों पर प्यार जताने को गलत नजरों से देखा जाता है. इस घटना ने यह सवाल भी खड़ा किया है कि क्या हम एक भावनात्मक रूप से खुले समाज की ओर बढ़ रहे हैं, या फिर अब भी ‘अंकल जी’ टाइप लोग हमारे व्यवहार पर निगरानी रखने में जुटे हैं?

Similar News