नादिर शाह हत्याकांड में नया मोड़, दिल्ली-मथुरा पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर गिरफ्तार

योगेश वारदात के बाद से आए दिन अपना ठिकाना बदल रहा था, वह रातोंरात गायब हो जाता, शहर बदल देता. जिस वजह से पुलिस उसे पकड़ने में नकाम थी. लेकिन स्पेशल सेल लगातार उसका पीछा कर रही था और आखिर आरोपी को पकड़ ही लिया. नादिर शाह की हत्या के मामले में पुलिस कई पहलुओं से जांच कर रही है. दुबई में रह रहे अनूप कुमार जुनेजा भी इस मामले में जांच के दायरे में हैं.;

( Image Source:  Photo Credit- Social Media )

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मथुरा पुलिस ने एक कार्रवाई में आज सुबह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक शार्प शूटर, योगेश उर्फ राजू, को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. यह मुठभेड़ हाशिम बाबा गैंग के शार्प शूटर के साथ हुई. मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों से पाँच राउंड फायरिंग हुई, जिसमें योगेश के पैर में गोली लगी. पुलिस ने मौके से .32 बोर की पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस, और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

योगेश वारदात के बाद से आए दिन अपना ठिकाना बदल रहा था, वह रातोंरात गायब हो जाता, शहर बदल देता. जिस वजह से पुलिस उसे पकड़ने में नकाम थी. लेकिन स्पेशल सेल लगातार उसका पीछा कर रही था और आखिर आरोपी को पकड़ ही लिया.

नादिर शाह की हत्या के पीछे कौन, पुलिस की कई एंगल से चल रही जांच

नादिर शाह की हत्या के मामले में पुलिस कई पहलुओं से जांच कर रही है. दुबई में रह रहे अनूप कुमार जुनेजा भी इस मामले में जांच के दायरे में हैं. पुलिस उनसे पूछताछ करना चाहती है, क्योंकि नादिर ने 2022 में केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, और पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखकर जुनेजा पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. नादिर ने अपने पत्र में कहा था कि जुनेजा कालकाजी थाने का बैड कैरेक्टर (बीसी) है और मकोका केस में शामिल रहा है.

जुनेजा पर नादिर शाह के आरोप

नादिर शाह ने अपने पत्र में यह भी लिखा था कि जुनेजा को दिल्ली पुलिस की ओर से गलत तरीके से सुरक्षा दी जा रही है. उन्होंने एक पूर्व स्पेशल सीपी पर अपने स्टाफ के पुलिसकर्मियों को जुनेजा की सुरक्षा में लगाने का भी आरोप लगाया था. नादिर ने आरोप लगाया था कि जुनेजा अपने पुलिस पीएसओ और कुछ बदमाशों के साथ मिलकर उसे लगातार धमकाता था, जिससे उसकी जान को खतरा बना हुआ था.

सलमान खान के घर गोली चलाने वाला गिरफ्तार

बॉलीवुड सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाने वालों में से एक और आरोपी को किया गिरफ्तार. आरोपी का नाम सुक्खा है, जिसे मुंबई और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के जरिए पानीपत से गिरफ्तार किया. वह लारेंस बिश्रनोई गैंग का शार्प शूटर है. आरोपी को एक होटल से पकड़ा गया है. हरियाणा पुलिस ने आरोपी को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए अपने बाल और दाढ़ी बढ़ा रखी थी.

Similar News