दिल्ली आर्ट गैलरी से हटाई जाएंगी मशहूर पेंटर MF हुसैन की पेंटिंग्स, HC ने क्यों दिए ये निर्देश?
मशहूर पेंटर MF हुसैन एक बार फिर अपनी पेंटिंग को लेकर विवादों में घिर गए हैं. दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली आर्ट गैलरी में लगी उनकी दो पेटिंग्स को हटाने का निर्देश दिया था. उन पेंटिंग्स को वकील अमिता सचदेवा ने इन्हें आपत्तिजनक बताया था.;
दिल्ली की एक अदालत ने मश्हूर पेंटर MF हुसैन की दो पेंटिंग को जब्त करने का आदेश दिया है. दरअसल अदालत में एक दायर याचिका पर हुई. इस याचिका के अनुसार पेटिंग्स में हिंदू देवी-देवताओं को आपत्तिजनक तरीके से दर्शाया गया है. इन तस्वीरों को दिल्ली की एक आर्ट गैलरी मेंशोकेस किया गया था. जिन्हें अदालत ने जब्त करने का आदेश दिया है.
इस संबंध में दिल्ली में अदालत में वकील अमिता सचदेवा की ओर से दायर एक आवेदन की सुनवाई करते हुए दिया गया. दावा था कि ये पेंटिंग्स आपत्तिजनक हैं और इसमें देवताओं को अपमानजनक तरीके से दर्शाया गया है.
आपत्तिजनक तरीके से दर्शाया गया
अदलात से शिकायत में उन्होंने कहा कि जब 4 दिसंबर 2024 को वह दिल्ली आर्ट गैलरी में पहुंची वहां उन्होंने मश्हूर पेंटर हुसैनःद द टाइमलेस मॉडर्निस्ट नाम की गैलरी में पहुंची. उस दौरान उन्हें कई पेंटिंग नजर आई जिनमें हिंदू देवी देवताओं को आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया था. दावा है कि उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है. साथ ही श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक और भावनात्मक कष्ट पहुंचाती हैं.
शिकायत के बाद हटा ली गई पेटिंग्स
सचदेवा ने अदालत से कहा कि इस मामले पर उन्होंने पुलिस से भी शिकायत दर्ज कराई है. थाने भी पेटिंग का जिक्र किया था. लेकिन जब पुलिस के साथ वह वहां मौके पर पहुंची तो उन पेंटिंग्स को गैलरी से हटा लिया गया था. इसके बाद उन्होंने 12 दिसंबर को पटियाला हाउस में गैलरी के डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और जिस दिन एक्सीबीशन थी. उस तारीख की फुटेज को सुरक्षित रखने की मांग की गई. वहीं DAG की भी इस मामले पर प्रतिक्रिया सामने आई है.
DAG ने क्या कहा?
अदालत के इस फैसले पर DAG ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि हाल ही में एक एक्जीबीशन में एमएफ हुसैन की कुछ चुनिंदा पेंटिंग्स पर जांच जारी रहने के कारण DAG स्थिति की समीक्षा कर रहा है और सलाह ले रहा है. उन्हंने कहा कि हम अभी भी अदालत की कार्यवाही के पक्ष में नहीं है. रिव्यू पर कुछ अपडेट मिलने के बाद जरूर इस पर प्रतिक्रिया देंगे.