दिल्ली की 70 सीटों पर कब होगा चुनाव? दोपहर 2 बजे इलेक्शन कमीशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावी तारीख

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल आज बजने वाला है. भारत निर्वाचन आयोग आज दोपहर 2 बजे विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव फरवरी 2025 के पहले सप्ताह में होने की संभावना है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 7 Jan 2025 10:32 AM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल आज बजने वाला है. भारत निर्वाचन आयोग आज दोपहर 2 बजे विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव फरवरी 2025 के पहले सप्ताह में होने की संभावना है, क्योंकि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है.

चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज होने की उम्मीद है. सभी प्रमुख दल—आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), और कांग्रेस (INC)—ने चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इस बार के चुनाव में दिल्ली की जनता किन मुद्दों को प्राथमिकता देती है, यह देखना दिलचस्प होगा.

चुनाव आयोग आज दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा इस पर AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, 'AAP चुनाव में उतरने के लिए तैयार है. हमारे पास CM का चेहरा है और हमने सभी 70 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसके विपरीत, भाजपा और कांग्रेस तैयार नहीं हैं. हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराएगा. लोग चौथी बार अरविंद केजरीवाल को चुनेंगे.'

किस पार्टी के कितने उम्मीदवार मैदान में?

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिससे वह चुनावी मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतरने का संदेश दे रही है. वहीं, कांग्रेस ने अब तक 48 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने फिलहाल 29 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी चौथी बार सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है. केजरीवाल सरकार अपनी पिछली उपलब्धियों और योजनाओं को लेकर जनता के बीच जा रही है, जबकि विपक्षी दल AAP की नीतियों और कामकाज को निशाना बना रहे हैं. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला AAP, BJP और कांग्रेस के बीच होने की संभावना है. आने वाले हफ्तों में प्रचार अभियान और तेज होगा, और जनता के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर बहस तेज हो सकती है.

Similar News