थम गया दिल्ली का चुनाव प्रचार... केजरीवाल ने माना कम हो रही सीटें! बीजेपी भी कर रही जीत का दावा
दिल्ली में चुनाव प्रकार थम गया है. अब सभी को वोटिंग का इंतजार है. इसी बीच आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से ख़ास अपील की है. उन्होंने कहा कि मेरे अनुमान के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 55 सीटें मिल रही हैं. वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता आप-दा वालों के खिलाफ है. 5 फरवरी को बीजेपी की सरकार बनेगी.;
दिल्ली में चुनाव प्रकार थम गया है. अब सभी को वोटिंग का इंतजार है. इसी बीच आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से ख़ास अपील की है. उन्होंने कहा कि मेरे अनुमान के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 55 सीटें मिल रही हैं. यदि महिलाएं सक्रिय रूप से मतदान में भाग लें और अपने परिवार के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए प्रेरित करें, तो पार्टी को 60 से अधिक सीटें भी मिल सकती हैं.
वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता आप-दा वालों के खिलाफ है. 5 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार भले ही बंद हो जाए लेकिन दिल्ली की जनता ने जो फैसला लिया है उसकी झलक 5 फरवरी को दिखेगी. हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस बार विधानसभा चुनाव के लिए बहुत मेहनत की है. दिल्ली बीजेपी को पीएम मोदी के नाम और पहचान का फायदा मिला है. पीएम मोदी की वजह से लोगों ने हमें बहुत प्यार दिया है.
आम जनता के लिए खोल देंगे शीशमहल
गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा है कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी तो शीशमहल को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. उन्होंने वोटरों से अपील करते हुए कहा कि एक तरफ झूठ के सरदार अरविंद केजरीवाल और उनकी आपदा वाली सरकार है, जबकि दूसरी तरफ विकास के प्रतीक नरेंद्र मोदी हैं. शाह ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने सिर्फ शीशमहल बनवाने और हजारों करोड़ों के घोटाले करने के अलावा कुछ नहीं किया. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या किसी का बंगला 50 करोड़ का हो सकता है?