'कथित शराब घोटाला PM मोदी और शाह द्वारा बनाया गया मनगढ़ंत घोटाला था...', संजय सिंह का BJP पर बड़ा आरोप

AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरे देश के सामने साबित हो गया कि तथाकथित शराब घोटाला बीजेपी द्वारा, पीएम मोदी द्वारा और अमित शाह द्वारा बनाया गया मनगढ़ंत घोटाला था. इस पूरे मामले में न सिर था न पैर था. केजरीवाल की गिरफ्तारी पूरी तरीके से अवैध और गलत थी.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 16 Jan 2025 12:27 PM IST

Sanjay Singh Press Conference: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कल पूरे देश के सामने साबित हो गया कि कथित शराब घोटाला बीजेपी द्वारा, पीएम मोदी द्वारा और अमित शाह के द्वारा बनाया गया एक मनगढ़ंत घोटाला था. इस पूरे मामले में न कोई सिर था न पैर था.  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और मेरी गिरफ्तारी पूरी तरीके से अवैध, झूठी और गलत थी. 

AAP सांसद ने कहा कि तीन साल से ये फर्जी मामला चला रहे हैं. उस झूठे मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया, मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया, मुझे गिरफ्तार कर लिया और तीन साल बाद आपको याद आ रहा है कि इसमें सैंक्शन लेना है.  केजरीवाल को अब बगैर साक्ष्य के गिरफ्तार कर ले रहे हैं.  एक मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी बगैर सैंक्शन के ईडी ने कर ली, यह बेहद चौंकाने वाला है. यह साबित हो गया कि यह गिरफ्तारी बीजेपी के द्वारा साजिश के तहत कराई गई. 

'केजरीवाल से माफी मांगे बीजेपी'

संजय सिंह ने मांग की कि मुझे, केजरीवाल और सिसोदिया को गलत और अवैध तरीके से फंसाने के लिए बीजेपी को केजरीवाल से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने अपराध किया है, गुनाह किया है, इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी खुलेआम कह रहा है कि जब प्यार किया तो डरना क्या. वह खुलकर सामने आ गया है. जब वह खुलेआम बीजेपी के ट्वीट को रिट्वीट कर रहा है, तो आप समझ सकते हैं कि बीजेपी के साथ उसका कितना गहरा रिश्ता है. अब बीजेपी ज्वाइन कर उनके लिए प्रचार करेगा. जिस अधिकारी को पैसा, चादरें, चश्मा और जूते बांटने का वीडियो नहीं दिख रहा है, तो उसके बारे में किसी प्रकार का कोई संदेह है क्या कि उसने बीजेपी का प्रचार करने में किसी तरह की कोई कसर छोड़ रखी है.

इससे पहले, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी परवेश वर्मा खुलेआम जूते और पैसे आदि बांट रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया कह रही है कि खुले आम पैसा और समान बंट रहा है, पर चुनाव आयोग कह रहा है कि उन्हें सबूत और गवाह नहीं मिल रहे.

ये भी पढ़ें :न घर न कार फिर भी करोड़पति हैं Arvind Kejriwal, प्रवेश वर्मा के पास कितनी संपत्ति?

'बीजेपी प्रवक्ता ने मैथिल ब्राह्मण को दी गाली'

आप के राज्यसभा सांसद ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मैथिली ब्राह्मण और पूर्वांचल समाज के विधायक ऋतुराज झा को नेशनल टीवी पर गाली दी. अब पूर्वांचल समाज के लोग इसका बदला बीजेपी से लेंगे. हम इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. यह सामान्य बात नहीं है.

Similar News