5600 करोड़ का ड्रग्स मामला, दुबई और ब्रिटेन से निकला कनेक्शन, जांच में चौंकाने वाला खुलासा
Biggest-Ever Drug Haul In Delhi: बुधवार को पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महिपालुर स्थित एक गोदाम से 560 Kg कोकीन और 40 Kg हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया था, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5620 करोड़ रुपये है. इसमें गिरफ्तार आरोपियों के कनेक्शन ब्रिटेन और दुबई से सामने आ रहे हैं, जिसे लेकर पुलिस जांच में जुटी है.;
Biggest-Ever Drug Haul In Delhi: दिल्ली एयरपोर्ट पर 560 किलोग्राम कोकीन की खेप की जांच में कई खुलासे सामने आ रहे हैं. जांच के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में कई सालों से चल रहे एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह की संलिप्तता का पता चला है. इसके मास्टरमाइंड की पहचान वीरेंद्र वासोवा के रूप में हुई है. इसका कनेक्शन दुबई से बताया जा रहा है, जो वहां का एक भगोड़ा नार्को डीलर है. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी के एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के नेताओं के साथ कथित संबंध होने का पता चला है.
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीरेंद्र वासोवा ने पूरी डील तय की और गिरफ्तार आरोपियों तुषार गोयल और जितेंद्र गिल से संपर्क किया. अन्य बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुईं. 560 किलोग्राम कोकीन के अलावा पुलिस ने 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5,620 करोड़ रुपये है.
नशाखोरी का बड़ा खेल
वीरेंद्र वासोवा को पहले भी ड्रग बस्ट केस में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था. पुलिस ने बताया कि जमानत मिलने के बाद वह दुबई भाग गया और वहां अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया. पूछताछ के दौरान एक और आरोपी तुषार गोयल ने बताया कि वीरेंद्र वासोवा ने उन्हें ड्रग्स की हेराफेरी में बड़ी रकम दिलाने का वादा करके नशाखोरी के लिए राजी किया था.
ब्रिटेन से जुड़ा है कनेक्शन
तुषार गोयल की मुलाकात लंदन में जितेंद्र गिल से हुई थी, जिसे गुरुवार शाम पंजाब के अमृतसर हवाई अड्डे के पास से पकड़ा गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह लंदन वापस जाने की फिराक में था. एक अधिकारी ने बताया, 'गिल पिछले 17 सालों से लंदन में रह रहा है. भारत में वह पंचशील पार्क के एक होटल में ठहरता था. ड्रग्स केस सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने जस्सी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी कर दी थी.
दिल्ली एनसीआर में ड्रग की हेराफेरी
अधिकारी ने बताया, 'पंचशील पार्क से दोनों गाजियाबाद और हापुड़ जाते थे. गिरफ्तार आरोपियों में से एक जैन मुंबई से 15 किलोग्राम कोकीन लेने आया था.' स्पेशल सेल की टीमें मुंबई में भी छापेमारी कर रही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ड्रग्स लेने के लिए और उन्हें भारत के अलग-अलग हिस्सों में बेचने के लिए ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान करते थे.