दिल्ली स्कूल में धमाके के बाद हर एंगल खंगाल रही जांच एजेंसियां, खोजा जा रहा आतंकी कनेक्शन; पढ़ें अब तक के Updates
दिल्ली स्कूल में हुए बम धमाके के बाद जांच एजेंसिया अलर्ट मोड पर है. अब इस मामले की हर एंगल से तलाश की जा रही है. दावा है कि इस विस्फोट के पीछे आतंकवादी का कनेक्शन हो सकता है. हालांकि फिलहाल इसकी तलाश की जा रही है.;
नई दिल्लीः राजधानी में रविवार सुबह रोहिणी के CRPF स्कूल बम धमाके की जोरदार आवाज से दहल उठा. धमाके की गूंज से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं इस विस्फोट ने जांच एजेंसियों सेमत सुरक्षा व्यवस्था पर कड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि इसी जांच पड़ताल के साथ साजिश कर्ताओं को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं इस बीच किसी के भी हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.
1. धमाके से खालिस्तानी कनेक्शन?
इस धमाके के बाद देर रात पाकिस्तान के तमाम टेलीग्राम चैनलों पर खालिस्तानी आतंकियों के हाथ होने का दावा किया जा रहा है. इसी क्रम में एक चैनल पर घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि हमले का सीधा कनेक्शन खालिस्तानी आतंकवादियों से जोड़ा जा रहा है. अब तक ये फुटेज कई चैनल्स के साथ शेयर कर दिया गया है. वहीं इस चैनल 'जस्टिस लीग इंडिया' के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने जानकारी टेलीग्राम मेसेंजर को पत्र लिखकर जानकारी मांग ली है.
2. अलर्ट पर घटना स्थल
हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था एकदम सख्त कर दी गई है. मंत्रालय ने पुलिस से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है. पुलिस का कहना है कि इस घटना की जानकारी सुबह 7 बजकर 47 मिनट पर उन्हें मिली. गनीमत रही कि रविवार की छुट्टी होने के चलते उस समय स्कूल परिसर या फीर उसके आस-पास कोई भी बच्चा नहीं था. इसलिए इस दौरान किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई. लेकिन स्कूल की दीवार धमाके से क्षतिग्रस्त हो गई. इतना ही नहीं पास में एक ही एक गहरा गड्ढा भी हुआ है. हालांकि सुरक्षा को मौके पर और भी सख्त कर दिया गया है.
3. दिल्ली को जारी हाई अलर्ट
इस घटना के बाद दिल्ली को हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकी दीवाली का त्योहार काफी नजदीक है. लोगों की संख्या बाजारों में और भी अन्य कई जगहों पर हो सकती है. जिसके चलते बाजारों की सुरक्षा को भी टाइट कर दिया गया है. घटना के बाद जांच एजेंसियां इसे हर एंगल से तलाशने की कोशिश कर रही है. इसमें आतंकी हमले को लेकर भी जांच की जा रही है. घटनास्थल की पूरी तरह से छानबीन जारी है.
4. मौके से जुटाए ये साक्ष्य
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान संबंधित अधिकारियों ने बताया कि अब तक घटना स्थल से कम नुकसान पहुंचाने वाले. बम बरामद हुए है. जो आम तौर पर बच्चे इस्तेमाल किया करते हैं. लेकिन इस दौरान सफेद पाउडर भी मिला है. जो एक शक पैदा करता है कि यह पाउडर अमोनियम फॉस्फेट और अन्य रसायनों से बने कच्चे बम का हो सकता है. हालांकि पुलिस ने इसे फोरेंसिक टीम के पास जांच के लिए भेज दिया है.
5. हमले से किसे नुकसान पहुंचाने का था उद्देश्य?
फिलहाल जांच पड़ताल के दौरान यही संदेह जताया जा रहा है कि आतंकी हमले का प्रयास था. लेकिन मीडिया से बातचीत करने के दरौन अधिकारियों का कहना है कि जिस तरीके से इस विस्फोट को अंजाम दिया है. ये बताता है कि केवल संदेश भेजने के लिए इस हमले को अंजाम दिया गया है. इसके पीछे का मकसद किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था. हालांकि हर एंगल के साथ पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
6. किसने ली हमले की जिम्मेदारी
टेलीग्राम पर पाकिस्तान की मीडिया चैनल्स पर इस घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है. जिसे देखते हुए खालिस्तानी उग्रवादियों के शामिल होने का दावा किया गया है. हालांकि पुलिस ने टेलीग्राम से वायरल वीडियो प्रसारित करने वाले चैनल की जानकारी देने की मांग की है. इसी के साथ-साथ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पेनी एजेंसी पेनी नजर बनाए रखे हुए हैं. हालांकि अब तक टेलीग्राम की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं आया है.
7. NIA कर रही घटना की जांच
मामला सामने आने के बाद से ही NIA की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. इस पर एक अधिकारी ने एएनआई से कहा कि अगर यह आतंकवादी हमले के प्रयास के रूप में पुष्टि की जाती है, तो मामला एनआईए को स्थानांतरित कर दिया जाएगा. एजेंसियां जल्द ही घटना के संबंध में गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपेंगी.
8. संदिग्ध फोन नंबर की तलाश में जुटी पुलिस
सामने आए सीसीटीवी फुटेज को पुलिस अब अच्छे से खंगालते हुए जानकारी जुटा रही है. साथ ही ब्लास्ट के आस-पास का डंप डेटा भी कलेक्ट करने की कोशिश में जुटी है. इससे घटना के दौरान जो भी संदिग्ध एक्टिव थें. उनका पता आसानी से लगाया जा सके.
9. दिल्ली LG ने घटना पर क्या कहा?
दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस धमके को लेकर रहा कि मैं इस घटना की जांच पर लगातार नजर बनाए रख रहा हूं.साथ ही ये आश्वासन भी देता हूं कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसे सजा दी जाएगी. लेकिन इस दौरान मैं सभी से संयम बनाने की अपील करता हूं साथ ही इस घटना को लेकर कोई भी व्यक्ति डर फैलाने में शामिल न होने की अपील करता हूं.
10. टूटे शीशे और ताला कितना हुआ विस्फोट से नुकसान?
घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस विस्फोट से सभी शीशे टूट गए. धमाके से आस-पास की भी इमारते हिलना शुरू हो गई थी. एक व्यक्ति ने बताया कि इससे हमारी पार्किंग का ताला भी टूट गया था.