'जनता की अदालत' में BJP के खिलाफ केजरीवाल खोलेंगे मोर्चा, जतंर-मंतर पर करेंगे जनता से बात

आप आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 22 सितंबर 2024 को जंतर मंतर पर 'जनता की अदालत' लगाने वाले हैं. बता दें कि इस जनता की अदालत में BJP के खिलाफ मोर्चा खोलने की केजरीवाल की तैयारी है. कहा जा रहा है कि इस तरह से जेल जाने की छवि को केजरीवाल सुधारने वाले हैं.;

जनता की अदालत लगाएंगे केजरीवाल आज- फोटो- ANI

नई दिल्लीः आप आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 22 सितंबर 2024 को जंतर मंतर पर 'जनता की अदालत' लगाने वाले हैं.

बता दें कि इस जनता की अदालत में BJP के खिलाफ मोर्चा खोलने की केजरीवाल की तैयारी है. वहीं इस दौरान उनके साथ दिल्ली के सभी मंत्री और विधायक भी शामिल होने वाले हैं.

जंतर-मंतर पर जुटाएंगे जनता का समर्थन

मिली जानकारी के अनुसार आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता को साधने की कोशिश इस 'जनता की अदालत' में केजरीवाल और मनीष सिसोदिया करने वाले हैं. इसी दौरान चुनावी प्रचार प्रसार को भी अंजाम देने वाले हैं.

'जनता की अदालत' का क्या है मकसद?

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल फिलहाल कथित शराब घोटाला मामले में कोर्ट से मिली जेल पर बाहर आए हैं. जेल जाने के कारण उनकी छवि काफी नुकसान पहुंचा है. कहा जा रहा है कि अपनी इसी छवि को एक बार फिर से सुधारने के लिए इस रणनीति पर जोर दिया जा रहा है.

झूठे आरोप लगाकर करवाया गिरफ्तार

इस संबंध में आप विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि भाजपा ने झूठे आरोप लगाकर एजेंसियो के सहारे केजरीवाल को गिरफ्तार कराया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्लीवालों को मिल रही बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक बुजुर्गों की तीर्थयात्रा, महिलाओं की बस यात्रा समेत दूसरी सुविधाएं रोकना चाहती है. इसके बाद भी हमारी सरकार ने एक भी काम नहीं रुकने दिया. पूर्व सीएम केजरीवाल के इस्तीफे के बाद दिल्ली की बागडोर अब आतिशी के हाथों सौंप दी गई है.

दिल्ली मुख्यमंत्री बनी आतिशी

बीते दिन शनिवार को आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने मुख्यंत्री पद की शपथ ली है. उनके साथ-साथ दिल्ली उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पांच मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई.स मंत्रिमंडल में मुकेश अहलावत नया नाम हैं. इतना ही नहीं इस शपथ समारोह के कुछ ही घंटों के बाद आतीशि ने विभागों का बंटवारा भी कर डाला है.

Similar News