दिल्ली के बुराड़ी में भरभराकर गिरी 5 मंजिला इमारत! 7 वर्षीय बच्ची समेत 3 की मौत, 13 को बचाया, रेस्क्यू जारी
Burari building collapse: इस भयानक हादसे में अब तक 13 लोगों को बचा लिया गया है, जिनका इलाज चल रहा है. जबकि एक 7 वर्षीय बच्ची समेत 2 लोगों की मौत हो गई. बचाए गए घायल लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.;
Burari building collapse: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में सोमवार शाम को एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इसमें दबने से सात वर्षीय बच्ची और एक अन्य यानी 2 लोगों की मौत हो गई. घायलों का इलाज किया जा रहा है.
अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 13 लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि इमारत ढहने की घटना में कम से कम एक दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच को उनकी चोटों की गंभीरता के कारण ट्रॉमा यूनिट में ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़ितों में वयस्क और बच्चे दोनों शामिल हैं.
रेस्क्यू ऑफरेशन जारी
सोमवार को बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव में शाम करीब 6:30 बजे चार मंजिला इमारत ढह गई. पुलिस ने बताया कि उन्हें शाम 6:58 बजे घटना के बारे में सूचना मिली. बचाव अभियान अभी भी जारी है, जिसमें दिल्ली पुलिस, दिल्ली अग्निशमन सेवा, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) लगातार काम कर रहे हैं. इस बीच पुलिस ने आगे की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है.
सीएम आतिशी ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने स्थानीय प्रशासन को फंसे हुए लोगों के लिए तेजी से राहत और बचाव अभियान तेज करने का आदेश दिया. प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन देते हुए सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'बुराड़ी में इमारत गिरने की यह घटना बेहद दुखद है. मैंने स्थानीय प्रशासन से तेजी से राहत और बचाव अभियान सुनिश्चित करने के लिए बात की है. प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी.'
फिनिशिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा -मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'यह 4 मंजिला इमारत थी और इसका निर्माण पूरा हो चुका था. फिनिशिंग के लिए पीओपी का काम चल रहा था. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, 20-22 लोग फंसे हुए थे... 12 लोगों को बचा लिया गया है. NDRF मौके पर है.
उन्होंने आगे कहा, 'निर्माण पूरा होने के बाद 4 मंजिला इमारत ढह गई है, इससे कई सवाल उठते हैं. पुलिस और NDRF ने कहा है कि अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की संभावना है. जो भी जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. लेकिन अभी हमारी प्राथमिकता सभी लोगों को बचाना है.'