न पानी, न बिजली और शौचालय ओवरफ्लो... दिल्ली चुनाव की सुरक्षा में लगे CRPF जवानों का दर्द

Delhi Election 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मतदान केंद्र पर पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की भारी संख्या में तैनाती की गई है. अब सीआरपीएप के जवानों को टॉयलेट, पानी, टेंट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में उन्होंने दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिखकर अपनी समस्याएं बताई. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ जवानों की समस्या का समाधान किया.;

( Image Source:  @crpfindia )

Delhi Election 2025: राजधानी दिल्ली में बुधवार (5 फरवरी) को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथ पर वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचेंगे. प्रदेश भर में चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है. चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सभी मतदान केंद्र पर पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की भारी संख्या में तैनाती की गई है, लेकिन अब CRPF के सामने ही बड़ी चुनौती आ गई है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली में फैले 13,033 बूथों पर CAPF को उपलब्ध कराए गए घर में मोबाइल टॉयलेट की भरमार, कमरों की खराब हालत, पीने का पानी न होना, बाथरूम बंद होना, बिजली न होना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सीआरपीएफ ने दिल्ली पुलिस को इन कमियों के बारे में बताया है और अपील किया है कि लगभग 220 CAPF कंपनियों को बुनियादी ज़रूरतें मुहैया कराई जाएं ताकि वे अपनी ड्यूटी आराम से कर सकें.

CAPF जवानों को हो रही समस्या

इस बारे में विशेष सीपी देवेश चंद्र श्रीवास्तव को बुनियादी सुविधाओं की कमी विषय में लेटर लिखा है. जिसमें सीआरपीएफ आईजी ज्ञानेंद्र कुमार वर्मा ने कहा, 'इस संबंध में, यह बताया गया है कि सीआईएसएफ, एसएसबी, आरपीएफ, एसएपी/आईआर इकाइयों की कई कंपनियां पीने के पानी, टेंट, पानी की आपूर्ति, अधिकारियों के लिए आवास, अधिकारियों के लिए वाहन और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण गंभीर मुद्दों का सामना कर रही हैं.'

वर्मा ने कहा, "नांगलोई के सैनी मोहल्ला में सामुदायिक केंद्र में आवास का दौरा करने के बाद अधिकारियों में से एक ने अपनी रिपोर्ट में पाया कि मोबाइल शौचालयों की अधिकता है और वाहनों के लिए सीएनजी की व्यवस्था नहीं है. पश्चिम विहार के मुल्तान नगर में एक अन्य सामुदायिक केंद्र में पीने का पानी उपलब्ध नहीं कराया गया था, जबकि मुंडका के बकरवाला में एक अन्य सामुदायिक केंद्र में 20 जनवरी से बिजली उपलब्ध नहीं थी, शौचालयों के दरवाजे टूटे हुए हैं और पीने का पानी उपलब्ध नहीं कराया गया था."

दिल्ली पुलिस का बयान

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के लिए बड़ी संख्या में CRPF के जवान दिल्ली आ रहे हैं और शुरुआती चरण में कुछ दिक्कतें आई थीं. अधिकारी ने कहा, "हमने सभी एजेंसियों के साथ बात की है और उनकी समस्याओं का समाधान किया है. फिलहाल वे व्यवस्थाओं से खुश हैं." हालांकि, बाद में वर्मा ने कहा, "यह एक पुराना मामला है और दिल्ली पुलिस ने इस पर तुरंत और उचित तरीके से ध्यान दिया था."

Similar News