BJP वोटर्स लिस्ट से हटवा रही 11,000 लोगों के नाम, वोट घटाने की साजिश; प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने दिए सबूत
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर विधानसभा चुनाव में बड़े स्तर पर वोट काटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को बीजेपी इसके लिए आवेदन भेज रही है और वोट कटवाने की कोशिश में जुटी है. केजरीवाल ने बताया कि अब तक 11 हजार वोट कटवाने के आवेदन दिए जा चुके हैं.;
दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगवाते हुए इस चुनाव में वोट कटवाने का आरोप लगाया है. केजरीवाल का कहना है कि चुनाव आयोग को अब तक बीजेपी वोट कटवाने के लिए कई आवेदन भी दे चुकी है. इस संबंध में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने ये दावा किया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने ये दावा करते हुए कहा कि BJP ने 11 महीने में 11 हजार वोट कटवाने के लिए आवेदन दिया था. इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए. केजरीवाल का आरोप है कि आयोग चोरी छिपकर वोट हटाने की कोशिश कर रहा है.
वोट कटवा रही BJP
उन्होंने कहा कि जो लोग जीवित हैं उनके वोट हटाए जा रहे हैं. जबकी वो लोग अपने पते पर ही रह रहे हैं. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कुछ लोगों को भी पेश किया जिसमें ये दावा किया गया कि चुनाव आयोग वोटर्स का नाम काट रही है. वहीं कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने आयोग से मांग भी की और वोटर्स के नाम न हटाने की अपील की है.
चुनाव तक कितने वोट कटवाएंगे
वहीं उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज आपके सामने हम विधानसभा का डेटा रख रहे हैं. आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्रों का डेटा भी रखा जाने वाला है. भाजपा पर वोट कटवाने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि अभी इन लोगों ने 11018 वोट कटवाने का आवेदन दिया है. चुनाव आते-आते कितने वोट ये लोग कटवाएंगे इस बात की जानकारी नहीं. वहीं उन्होंने बताया कि बीजेपी के पदाधिकारी विशाल भारद्वाज के आवेदन पर साइन हैं.
दावा किया गया है कि बीजेपी द्वारा जारी आवदेन में आयोग से कहा जा रहा है कि ये लोग या तो मर गए हैं या ये शिफ्ट हो चुके हैं. ऐसे में इतने सारे लोगों की जांच करना कम समय में संभव तो नहीं ता इसलिए इनमें से 500 लोगों की लिस्ट निकाली गई. इन 500 में से 372 ऐसे लोग हैं जो अभी वहीं रह रहे हैं. जहां से उनके शिफ्ट होने की बात कही जा रही है.
चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
केजरीवाल ने इस दौरान चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पिछली बार आप पार्टी 5294 वोट से जीती थी, अब ये 11 हजार वोट कटवा रहे हैं तो चुनाव का मतलब क्या रह गया। इसमें चुनाव आयोग की भूमिका बहुत संदिग्ध है. उन्होंने कहा कि कल तक आयोग की वेबसाइट पर सिर्फ 487 आवेदन दिखाए जा रहे हैं. अब बीजेपी 11 हजार आवेदन दे चुकी है तो इसका मतलब काम तो हो रहा है. लेकिन चोरी छिपके. उन्होंने कहा कि आखिर चुनाव आयोग की मंशा क्या है?