दिल्ली में खतरनाक लेवल तक पहुंचा वायु प्रदूषण, GRAP-4 लागू, स्कूल खुलेंगे ऑनलाइन

दिल्ली का खराब मौसम ने दिल्लीवासियों की टेंशन बढ़ा दी है. वहीं खराब मौसम के बीच AQI का लेवल भी 400 के पार रहा. इस बीच सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आज से ग्रैप-4 लागू किया है. सभी स्कूलों को ऑनलाइन आयोजित करने का आदेश दिया गया है.केवल 10वीं और 12वीं की कक्षाएं स्कूल से होंगी.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 18 Nov 2024 10:17 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में मौसम ने करवट बदल ली. सर्द हवाओं के हवाओं के कारण ठिठुरण का एहसास होना शुरू हो चुका है. वहीं बदलते हुए मौसम के साथ दिल्ली के प्रदूषण का लेवल भी काफी खराब रहा. सोमवार सुबह 6 बजे का AQI 481 पर था अन्य सभी जगहों पर भी 450 से अधिक रहा, जो बेहद ही गंभीर श्रेणी में आता है. सुबह-सुबह एनसीआर के अधिकांश इलाके स्मॉग की चादर में लिपटे हुए नजर आए हैं.

दिल्ली एनसीआर में स्मॉग की चादर दिखाई दी. सड़के तक साफ नहीं दिखाई दे पा रही थी. बदले हुए मौसम का असर उड़ानों पर भी पड़ा कोहरे के कारण कुछ उड़ानें 30 मिनट से एक घंटे तक देरी से चल रही हैं. ऐसे में एयरपोर्ट की ओर से लगातार यात्रियों को ये सूचना दी गई कि समय रहते हुए उड़ान की जांच कर ले.

दिल्ली सीएम ने किया एलान

वहीं इस प्रदूषण के खराब स्तर को देखते हुए रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एलान करते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. केवल 10वीं और 12 वीं क्लास को छोड़कर बाकी सभी क्लास ऑनलाइन ही होंगी. वहीं ग्रैप-4 के तहत एनसीआर समेत सरकार को घर से काम करने की विकल्प देता है.

लागू हुआ GRAP-4

प्रदूषण की खराब हालत को देखते हुए सोमवार से दिल्ली में GRAP-4 लागू कर दिया गया है. ऐसा इसलिए दिल्ली का एवरेज AQI बीती रात तक 475 पहुंच चुका था.

Similar News