दिल्ली मेट्रो में गालीबाज अंकल को मिले तीन जोरदार थप्पड़, वीडियो वायरल

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गालीबाज अंकल को दो लड़कों द्वारा पीटते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान अंकल भी लड़कों को जवाब देते नजर आ रहे हैं. चलती मेट्रो में हुई इस लड़ाई पर यूजर्स के कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.;

Delhi Metro Viral Video(Image Source:  X )
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 2 Oct 2024 8:32 AM IST

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो, जो दिल्लीवासियों की लाइफलाइन मानी जाती है, से अक्सर कुछ हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं. हाल ही में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़के एक अंकल पर हमला करते दिख रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि ये लड़के अंकल पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने उन्हें गाली दी थी.

इस घटना के दौरान, अंकल लड़कों से पूछते हैं कि "तुमने मुझे मारा कैसे?" और लड़के उन्हें थप्पड़ मारते रहते हैं. इस घटना को लेकर इंटरनेट पर मिलेजुले रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ लोग लड़कों की तारीफ कर रहे हैं, यह कहते हुए कि उन्होंने गाजीबाज अंकल को सबक सिखाया. वहीं, कई लोग इस बात पर नाखुश हैं कि लड़कों को अंकल की उम्र का ख्याल रखना चाहिए था.

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट किया कि 'भलाई का जमाना?' उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो में दो युवकों ने एक महिला से दुर्व्यवहार किया, जिस पर एक भले इंसान ने महिला का साथ दिया. युवकों ने उसे तीन थप्पड़ मार दिए. महिला ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन युवकों ने उसे गालियां दीं.



वीडियो में देखा गया कि अंकल लड़कों को कुछ कहने की कोशिश कर रहे थे, जिसके जवाब में एक लड़का बोलता है, "संभलकर रह लें, तेरी भी मां-बहन हैं!" इसके बाद लड़के अंकल को थप्पड़ मारते हैं. जब अंकल उनसे पूछते हैं कि उन्होंने हाथ क्यों उठाया, तो लड़का कहता है कि गाली दी थी. वीडियो के अंत में लोग लड़कों को अंकल से अलग करते हैं, जबकि एक आवाज सुनाई देती है, "वह मेंटली अनस्टेबल है, उसके मुंह मत लगो.' 

Similar News