'मुझे माफ कर देना...', दिल्ली में 17 वर्षीय छात्रा क्लियर नहीं कर सकी JEE तो कर ली आत्महत्या

जामिया नगर की 17 साल की लड़की ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. पुलिस को शनिवार सुबह 11:25 बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें ओखला मुख्य बाजार की एक सातवीं मंजिल की छत से कूदने वाली लड़की की जानकारी दी गई. सीसीटीवी फुटेज में लड़की को इमारत से कूदते हुए देखा जा सकता है.;

( Image Source:  Video Grab - X ( Sanjay Insights ) )

नई दिल्ली के जामिया नगर में एक 17 साल की छात्रा ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, लड़की ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (JEE) में पास न होने के बाद यह कदम उठाया. वह बारहवीं कक्षा पास करने के बाद इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी. जामिया नगर के शाहीन बाग इलाके की एक सात-मंजिला इमारत से कूदकर उसने अपनी जान दे दी.

छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने लिखा, "मुझे माफ कर देना, मैं ऐसा नहीं कर सकी. मैं जेईई परीक्षा पास नहीं कर सकी." यह नोट पढ़ाई के दबाव और उम्मीदों पर खरा न उतर पाने की व्यथा को दर्शाता है.

कैसे हुआ हादसे का खुलासा

पुलिस को शनिवार सुबह 11:25 बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें ओखला मुख्य बाजार की एक सातवीं मंजिल की छत से कूदने वाली लड़की की जानकारी दी गई. पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि लड़की बारहवीं कक्षा पास करने के बाद जेईई की तैयारी कर रही थी और परीक्षा में पास न होने की वजह को लेकर बहुत तनाव में थी.

पुलिस के अनुसार, लड़की ने अपनी माँ को पहले ही बता दिया था कि यदि वह परीक्षा में सफल नहीं हो सकी, तो अपनी जान ले लेगी. उसके पिता निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं, जबकि उसकी माँ हाउसवाइफ हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सीसीटीवी फुटेज

सीसीटीवी फुटेज में लड़की को इमारत से कूदते हुए देखा जा सकता है, जो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है. पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 के तहत जांच शुरू कर दी है.

IIT दिल्ली के छात्र ने किया सुसाइड

IIT दिल्ली के 21 साल के छात्र ने अपने हास्टल के कमरे में पंखें से लटककर अपनी जान दे दी. छात्र का कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि -'मंगलवार को रात करीब 11 बजे, अरावली छात्रावास के कमरा नंबर - डी 57 में एक आईआईटी छात्र द्वारा आत्महत्या के बारे में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. एक कर्मचारी को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. कमरा अंदर से बंद था, लेकिन उसके दोस्त और आईआईटी कर्मचारी उसके कमरे में घुसने के लिए खिड़की तोड़कर भाग गए.'

Similar News