दिल्ली में धंसी सड़क, त्रिलोकपुरी में 15 फीट गहरे गड्ढे से हड़कंप, रास्ते पर लगाई रोक
दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में अचानक सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया. सड़क पर 15 फीट गड्ढा होने की जानकारी मिलते ही विधायक रोहित कुमार महरौलिया वहां पहुंचे. उन्होंने कहा यह घटना करीब 9 बजे की बताई जा रही है.;
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है. दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में अचानक सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया. जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए. यह गड्ढा करीब 15 फीट गहरा है, जिसमें एक कार गिर सकती है.
जानकारी के अनुसार सड़क धंसने के बाद इस रास्ते को बंद कर दिया है. बैरीकेडिंग लगाकर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय विधायक पहुंचे. उन्होंने कहा तेज बारिश होने के कारण यह घटना घटी है.
मौके पर पहुंचे विधायक
सड़क पर 15 फीट गड्ढा होने की जानकारी मिलते ही विधायक रोहित कुमार महरौलिया वहां पहुंचे. उन्होंने कहा यह घटना करीब 9 बजे की बताई जा रही है. हमले पुलिस को इससे संबंधित जानकारी दी.पुलिस ने आकर बैरिकेड लगा दिए और लोगों को वहां से आने-जाने के लिए मना किया. विधायक ने जल्द ही इस गड्ढे को भरवाने की बात भी कही.
जनकपुरी धंस रही सड़कें
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वेस्ट दिल्ली के पॉश इलाका जनकपुरी में सड़क धंसने की घटना बढ़ती जा रही है. यह घटना पिछले कई दिनों से हो रही है. गुरुवार (19 सितंबर) को डिस्ट्रिक सेंटर के सामने प्रो. जोगिंदर सिंह मार्ग पर सड़क पर गड्ढा हो गया. इसी जगह पर पहले भी ऐसी घटना हुई थी.
चार दिन पहले ही हुआ हादसा
जनकरपुरी में चार दिन पहले ओल्ड पंखा रोड की सड़क धंस गई और गहरा गड्ढा हो गया. इस गड्ढे को अभी भी नहीं भरा गया है, बस मलबा डालकर छोड़ दिया गया है.
वाल्मीकि मार्ग पर भी धंसी सड़क
दिल्ली में कई जगह सड़क धंसने की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में पोसंगीपुर के भगवान वाल्मीकि मार्ग पर भी ऐसा हुआ. सड़क धंसने के बाद मलबा डालकर उसे बंद कर दिया गया. इससे मामले पर जनकपुरी के पूर्व मेयर नरेंद्र चावला का बयान आया. उन्होंने कहा कि यह इसलिए हो रहा है क्योंकि जो सड़कें बनाई जा रही हैं उसमें ठेकेदार सही मटिरियल का इ्स्तेमाल नहीं करते.
ट्रैफिक जाम से लोग परेशान
सड़क पर गड्ढा होने की वजह से ट्रैफिक की समस्या भी हो रही है. लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता है. लोगों को अपने ऑफिस या किसी काम से जाने के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा समय लेकर निकलना पड़ता है. बारिश होने के बाद हालात और भी खराब हो जाते हैं.