रात को पेट्रोलिंग पर गए कांस्टेबल का मर्डर, सुबह गोविंदपुरी से मिला शव

दिल्ली के गोविंदपुरी में एक पुलिस कांस्टेबल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान किरण पाल के रूप में हुई है. वह गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात था और शनिवार की सुबह पेट्रोलिंग के दौरान उस पर हमला किया गया. अधिकारियों ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जिससे ये पता चल सके कि कांस्टेबल की हत्या किसने की है.;

( Image Source:  @kunalkashyap_st )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 23 Nov 2024 12:53 PM IST

Delhi News: देश की राजधानी में अपराध बढ़ता रहा है. दिन दहाड़े लूटपाट और चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी में लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस आगे रहती है. लेकिन बदमाशों में प्रशासन का खौफ खत्म होता दिखा रहा है. इस बीच एक पुलिस कांस्टेबल की ड्यूटी के समय हत्या का मामला सामने आया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के गोविंदपुरी में एक पुलिस कांस्टेबल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान किरण पाल के रूप में हुई है. वह गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात था और शनिवार की सुबह पेट्रोलिंग के दौरान उस पर हमला किया गया. इस घटना से सनसनी फैल गई है. हर कोई हैरान है कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं तो जनका का क्या होगा.

कांस्टेबल पर चाकू से हमला

शनिवार की सुबह किरण पाल का शव गोविंदपुरी इलाके में गली नंबर-13 से बरामद हुआ. उनके पेट और सीने पर चाकू मारने के निशान थे. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची. दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी. अधिकारियों ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जिससे ये पता चल सके कि कांस्टेबल की हत्या किसने की है.

पेट्रोलिंग के दौरान की हत्या

जानकारी के अनुसार कांस्टेबल की हत्या जब वह पेट्रोलिंग कर रहे थे तब की गई. इसके बाद लोगों ने फोन कर पुलिस को सूचना दी. घटना स्थल पर शव के साथ एक सरकारी मोटर साइकिल भी पड़ी मिली. पुलिस कांस्टेबल की हत्या के पीछे किसका हाथ है इसका पता लगाने के लिए हर एंगल से जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही गई है.

पहले भी हुई थी कांस्टेबल की हत्या

इससे पहले भी दिल्ली में कांस्टेबल की हत्या का मामला सामने आया था. नांगलोई इलाके में 28 सितंबर की देर रात बेखौफ युवकों ने दिल्ली पुलिस के सिपाही संदीप को कार से कुचल कर मार दिया गया था. जानकारी के अनुसार कांस्टेबल ने आरोपियों को रेलवे की पार्किंग में कार में बैठकर शराब पीने से रोका था. इसके बाद कार सवार दोनों युवकों ने संदीप को कार से कुचल डाला था. आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र गुलिया और रजनीश के रूप में हुई थी.

Similar News