बल्लीमारान सीट पर कभी था कांग्रेस का दबदबा, क्या इस बार AAP लगाएगी हैट्रिक या खुलेगा BJP का खाता?

Delhi Election 2025: बल्लीमारान सीट पर AAP और कांग्रेस ने अपने पुराने चेहरों को ही टिकट दिया है. आप ने मंत्री इमरान हुसैन को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर कांग्रेस का कई सालों तक कब्जा रहा. लेकिन 2015 में आप ने बाजी मार ली. अब देखना यह होगा की आने वाले चुनाव में जनता किस पार्टी को यहां से जीताती है.;

( Image Source:  ANI, @INCDelhi, @KamalBagriBJP )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 23 Jan 2025 12:40 PM IST

Delhi Election 2025: दिल्ली में कुछ दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार करना शुरू कर दिया है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस राजधानी ही हर सीट पर जीत हासिल करने के लिए नजर गड़ाए हुए हैं. वहीं बल्लीमारान सीट सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई है.

हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, बल्लीमारान सीट पर AAP और कांग्रेस ने अपने पुराने चेहरों को ही टिकट दिया है. आप ने मंत्री इमरान हुसैन को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने पांच बार के विधायक रहे हारून यूसुफ को टिकट दिया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने युवा निगम पार्षद कमल बागड़ी को चुनावी मैदान में उतारा है.

बल्लीमारान सीट पर दिलचस्प होगा मुकाबला

विधानसभा चुनाव में बल्लीमारान सीट पर किसने जीत मिलती है, यह देखना काफी मजेदार होने वाला है. कांग्रेस, इस सीट से जीतने वाले हर विधायक को दिल्ली कैबिनेट में जगह मिली है. लेकिन यह सीट कांग्रेस के लिए काफी लक्की मानी जाती है. क्योंकि सबसे ज्यादा यहां से जीत कांग्रेस को मिलती रही है. हालांकि साल 2015 में बदलाव देखने को मिला और आम आदमी पार्टी ने बल्लीमारान पर कब्जा कर लिया. वहीं बीजेपी को एक बार भी इस सीट पर जीत नहीं मिली.

सीट पर कांग्रेस को मिली सबसे ज्यादा जीत

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता हारुन युसूफ 1993 से 2013 तक लगातार बल्लीमारान सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में पुरानी दिल्ली के ईदगाह रोड, फर्शखाना, रोदग्रान, लाल कुआं, कूचा पंडित, चांदनी चौक के कुछ बाजार, हवेली हैदर कुलीस गली नीम हवेली, लाल दरवाजा, गली कासिम जान जैसे इलाके आते हैं.

ऐतिहासिक इमारतों के लिए फेसम है जगह

इस क्षेत्र में बहुत सी ऐतिहासिक इमारतें और पुरानी हवेलियां स्थित हैं. लेकिन इनकी हालत बहुत खराब हो गई है. यहां पर ज्यादा आबादी की वजह से जाम की समस्या बड़ा मुद्दा है. तारों का जाल इलाके में फैला रहता है. जिससे शॉर्ट सर्किट से आग लगने का खतरा बना रहता है. संकरी गलियां होने की वजह से साफ-सफाई यहां के लोगों का मुख्य मुद्दा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़ा-कचरा साफ न होने से बदबू आती है और मक्खी-मच्छर पैदा हो जाते हैं.

Similar News