अगर केजरीवाल में हिम्मत है तो INDIA अलायंस... कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा का आप चीफ को ओपन चैलेंज

Delhi Assembly Election 2025: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी दोनों पर लगातार निशाना साध रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल में हिम्मत है तो INDIA अलायंस छोड़ दें.;

Delhi Assembly Election 2025
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को INDIA गठबंधन से साइडलाइन करने की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने पहली बार इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल में हिम्मत है तो उन्हें घोषणा करनी चाहिए कि वह INDIA गठबंधन छोड़ रहे हैं.

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, 'अगर अरविंद केजरीवाल में हिम्मत है तो उन्हें घोषणा करनी चाहिए कि वह INDIA गठबंधन छोड़ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी 100 सांसदों के साथ मजबूती से खड़ी है और अरविंद केजरीवाल ही हैं, जिन्होंने सभी 7 सीटें भाजपा को दे दीं.'

उन्होंने आगे कहा, 'आप (अरविंद केजरीवाल) लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे सामने गठबंधन के लिए भीख मांग रहे थे. कांग्रेस ने दिल्ली की 7 सीटों के लिए आपकी पार्टी के साथ गठबंधन करके सबसे बड़ी गलती की. इसकी वजह से कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ा.'

आतिशी पर निशाना और बिधूड़ी पर अटैक

अलका लांबा ने आतिशी पर भी निशाना साधा और कहा, 'आतिशी मार्लेना ने नियम तोड़े. दिव्यांगों के सरकारी वाहनों में AAP का प्रचार सामग्री पाई गई और एक प्राथमिकी दर्ज की गई. आज वह रमेश बिधूड़ी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा रही हैं. कालकाजी के लोग उनके मजाक और झगड़ों से तंग आ चुके हैं.'

उन्होंने कहा, 'उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को वास्तविक मुद्दों से भटकाना है. ये दोनों पार्टियां केवल सत्ता के लिए लड़ रही हैं. उनकी प्रतिद्वंद्विता के कारण दिल्ली में विकास धीमा हो गया है.'

Similar News