कौन हैं संदीप दीक्षित? कांग्रेस ने नई दिल्ली सीट से दिया टिकट, चुनाव में केजरीवाल से होगा सीधा मुकाबला

कांग्रेस ने गुरुवार को 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. पार्टी ने संदीप दीक्षित को नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा है. पहली सूची पर चर्चा और रणनीति के लिए केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में दीक्षित की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी गई. वह जो पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके हैं.;

( Image Source:  ANI, @FrontalForce )

Delhi Election 2024: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो गए हैं. हर ओर चुनावी कार्यक्रम और बयानबाजी देखने को मिल रही है. इस बीच कांग्रेस ने गुरुवार को 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. पार्टी ने संदीप दीक्षित को नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा है.

दिल्ली के इस चुनावी जंग में संदीप दीक्षित और अरविंद केजरीवाल के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. सूत्रों के अनुसार, पहली सूची पर चर्चा और रणनीति के लिए केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में दीक्षित की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी गई. वह जो पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके हैं. बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी के राहुल गांधी, सीईसी सदस्य अंबिका सोनी, सलमान खुर्शीद, टीएस सिंह देव और मधुसूदन मिस्त्री मौजूद थे.

21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. कहा जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में ही चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव करा सकता है. सभी पार्टियों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने अपनी सीट में कई बड़ा नामों को शामिल किया है. कांग्रेस ने दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र यादव को बादली सीट से, पूर्व मंत्री हारून यूसुफ को बल्लीमारान से और अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार को पटपड़गंज से मैदान में उतारा है. राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक वजीरपुर से टिकट दिया है. वहीं आदर्श शास्त्री द्वारका से, अली मेहंदी मुस्तफाबाद से, अब्दुल रहमान सीलमपुर से, रोहित चौधरी नांगलोई जाट से और प्रवीण जैन शालीमार बाग से मैदान में उतारा है.

कौन हैं संदीप दीक्षित?

जानकारी के अनुसार, संदीप दीक्षित दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे हैं. जिन्होंने इस निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार जीत हासिल की थी. इस क्षेत्र को पहले 1998 और 2003 में परिसीमन से पहले गोल मार्केट के नाम से जाना जाता था, फिर 2008 में जब इसे नई दिल्ली बनाया गया. साल 2013 में इस सीट पर केजरीवाल ने जीत हासिल की. आम आदमी पार्टी की जीत के बाद शीला दीक्षित के शासनकाल को समाप्त कर दिया. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस का प्रभुत्व भी समाप्त कर दिया.

Similar News