दिल्ली चुनाव के लिए आप के बाद अब कांग्रेस की लिस्ट फाइनल, इन 2 उम्मीदवारों को दिया टिकट
Congress Final List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 70 सीटो के लिए अपने सभी उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. पार्टी ने अपने पांचवी लिस्ट में दो बचे शेष नाम का एलान कर दिया है. इस सूची में सुरेश चौहान और लोकेंद्र चौधरी शामिल हैं. चौहान तिमारपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि चौधरी रोहतास नगर से चुनाव लड़ेंगे.;
Congress Final List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 70 सीटो के लिए अपने सभी उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. पार्टी ने अपने पांचवी लिस्ट में दो बचे शेष नाम का एलान कर दिया है. इस सूची में सुरेश चौहान और लोकेंद्र चौधरी शामिल हैं. चौहान तिमारपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि चौधरी रोहतास नगर से चुनाव लड़ेंगे. बुधवार की देर को कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी कर दी थी, जिसमें 5 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया था.
ऐसे में अब तक आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपने सभी उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है तो वहीं अभी भाजपा के कुछ उम्मीदवार के नाम आने बाकी है. ऐसे दिल्ली विधानसभा का चुनाव काफी दिलचस्प होते हुए नजर आ रहा है. वहीं सभी राजनीतिक पार्टियां अपने- अपने चुनावी दांव जनता के सामने पेश कर रही है.
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने को है जिसका रिजल्ट 8 को आएगा ऐसे में दिल्ली का मुकाबला हमारा दिलचस्प हो गया है. वही बीते मंगलवार को कांग्रेस ने अपने 15 उम्मीदवारों का नाम का एलान कर दिया था जिसमें पटेल नगर से पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ और ओखला से समाजवादी अरीबा खान को मैदान में उतारा गया था.
पार्टी ने बवाना (SC) सीट से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी से सुमेश गुप्ता, करोलबाग (SC) से राहुल धनक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी, और बदरपुर से पूर्व कांग्रेस सांसद अवतार सिंह भड़ाना के बेटे अर्जुन भड़ाना को टिकट देने की घोषणा की है. अवतार सिंह भड़ाना चार बार फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद रह चुके हैं. उनके बेटे अर्जुन भड़ाना को टिकट देकर पार्टी ने बदरपुर सीट पर सियासी दांव खेला है.