देशभर में ठंड ने दे दी दस्तक! दिल्ली-NCR में बढ़ा प्रदूषण, पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, यूपी-बिहार का क्या है हाल?

उत्तर भारत में सर्दी अब धीरे-धीरे नहीं, तेज रफ्तार से बढ़ रही है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने तापमान गिरा दिया, लेकिन प्रदूषण ने राहत नहीं दी. यूपी और बिहार कोहरे की मोटी चादर में लिपट चुके हैं, जहां विजिबिलिटी कम और ठिठुरन ज्यादा महसूस हो रही है. उत्तराखंड व हिमालयी इलाकों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी है, जबकि कश्मीर में पारा माइनस में पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों को ‘टर्निंग पॉइंट’ बताया है- ठंड और तेज होगी.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

देशभर में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. गुलाबी ठंड की नरमी अब धीरे-धीरे तीखी सर्द हवाओं में बदल रही है. उत्तर भारत में बारिश, कोहरा और गिरते तापमान ने साफ संकेत दे दिया है. सर्दी अब दस्तक नहीं, बल्कि घर में प्रवेश कर चुकी है. दिल्ली-एनसीआर में हुई हल्की बारिश ने हवा तो बदली, लेकिन प्रदूषण की परत ने सांस लेना और मुश्किल कर दिया है. इसी बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में ठंड की तीव्रता और बढ़ेगी.

उधर, यूपी, बिहार, उत्तराखंड और हिमालयी राज्यों में ठंड का असर और गहरा हो रहा है. कई इलाकों में कोहरे ने सुबह की दृश्यता छीन ली है, जबकि ऊंचाई वाले स्थानों पर शीतलहर और बर्फबारी की तैयारी शुरू हो गई है. आगामी 72 घंटे देश के उत्तरी राज्यों के लिए मौसम के लिहाज़ से सबसे अहम रहने वाले हैं. तापमान गिरने, कोहरे में बढ़ोतरी और बारिश-बर्फबारी के संकेत साफ दिख रहे हैं.

दिल्ली-एनसीआर में ठंड तेज, प्रदूषण बना सबसे बड़ा खतरा

बीते 24 घंटों में हुई बूंदाबांदी से दिल्ली-एनसीआर में तापमान अचानक लुढ़का है. हवा में नमी बढ़ने से शरीर में ठंडक ज्यादा महसूस हो रही है, लेकिन प्रदूषण का स्तर अब भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है. IMD ने चेतावनी दी है कि 6 से 10 नवंबर के बीच न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट दर्ज हो सकती है, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी.

यूपी में कोहरे से विजिबिलिटी गिरी

उत्तर प्रदेश में सुबह के समय कई जिलों में घना कोहरा दर्ज किया गया है. इससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. लखनऊ समेत पश्चिमी यूपी में दिन का तापमान सामान्य से नीचे आने लगा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटे में रात का पारा और गिर सकता है, जिससे शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है.

बिहार में तापमान 3 डिग्री तक गिरेगा

बिहार के कई जिलों में कोहरा और हल्की धुंध ने सर्दी की शुरुआत तेज कर दी है. पटना, गया, भागलपुर और दरभंगा में सुबह की विजिबिलिटी कम होने से लोग देर से घरों से निकल रहे हैं. IMD का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2-3°C नीचे जा सकता है, जिससे ठंड का असर दोगुना महसूस होगा.

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी अलर्ट

देहरादून, मसूरी, नैनीताल और उत्तरकाशी सहित पर्वतीय इलाकों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई. इससे तापमान में बड़ी गिरावट आई है. मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऊपरी हिमालयी हिस्सों में बर्फबारी के आसार हैं, जबकि मैदानी जिलों में बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलेंगी. यात्रियों और पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

कश्मीर-लद्दाख में पारा माइनस में

कश्मीर घाटी में रात का तापमान पहले ही शून्य से नीचे जा चुका है और आगे और गिरने की उम्मीद है. श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम में सर्दी का शीतकालीन फेज़ शुरू हो गया है. दुकानों पर कोयला, कंबल और हीटर की मांग बढ़ने लगी है. लद्दाख ने पहले ही सब-ज़ीरो तापमान के साथ विंटर मोड शुरू कर दिया है.

हिमाचल और राजस्थान भी ठंड की चपेट में

हिमाचल के शिमला, मंडी, मनाली और कुल्लू में कड़ाके की सर्दी है, वहीं रेगिस्तानी राज्य राजस्थान में भी रात का पारा तेजी से नीचे आया है. जयपुर, सीकर, चूरू और बीकानेर में सुबह की ठंड ने लोगों को स्वेटर-जैकेट पहनने पर मजबूर कर दिया है. मौसम विभाग ने कहा है कि हवा की दिशा बदली है, जिससे उत्तर से आती बर्फीली हवा अब पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में असर दिखाएगी.

Similar News