पट्टा छीना, थप्पड़ मारा और पर्ची जलाई... रमेश बिधूड़ी को लेकर CM आतिशी का एक और बड़ा आरोप
Delhi Assembly Election 2025: सीएम आतिशी ने कहा कि रमेश बिधूड़ी अब खुलेआम गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. BJP नेता कालकाजी विधानसभा में जनता को धमकियां दे रहे हैं. रमेश बिधूड़ी के कार्यकर्ता, भतीजे और गुंडे लोगों से मारपीट और गाली गलौज कर रहे हैं. उनके साथ प्रचार ना करने पर वो लोगों को जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं.;
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट पर रार देखने को मिल रहा है. यहां आप उम्मीदवार सीएम आतिशी और बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी आमने-सामने नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच लगातार जुबानी जंग देखने को मिल रही है. अब सीएम आतिशी ने आरोप लगाया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में आप कार्यकर्ता को रमेश बिधूड़ी के लोग धमकी दे रहे हैं और चुनाव प्रचार नहीं करने दे रहे हैं.
सीएम आतिशी ने कहा, 'कई लोग जो कहते हैं कि हम रमेश बिधूड़ी के भतीजे हैं. वो आप कार्यकर्ताओं को डरा और धमका रहे हैं. 15 फरवरी को गिरी नगर इलाके में हमारे पार्षद डोर टू डोर कैंपेन कर रही थी. वहां पर बीजेपी के राजीव भाटी, जो कहते हैं कि वह बीजेपी के पदाधिकारी हैं और रमेश बिधूड़ी के भतीजे हैं. वह बीजेपी का पट्टा पहने थे. वह आप कार्यकर्ताओं के पास आए और गाली-गलौज करने लगे. उनके हाथों से स्टीकर और पैम्प्लेट छीना. उन्होंने आप के पर्चों को भी जलाया.'
रमेश बिधूड़ी के लोगों ने आप कार्यकर्ता को थप्पड़ मारा
उन्होंने आगे कहा, '19 जनवरी को गोविंदपुरी गली न. 3 में आप नेता दीपा को कॉल किया और कहा कि वापस आ जाओ. जब वो नहीं मानी तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे नेताओं और तुम पर कार्रवाई होगी. इसी दिन गली न. 5 में जब हमारे कार्यकर्ता डोर टू डोर कैंपेन कर रहे थे, तभी बीजेपी के कार्यकर्ता आए और उनका पट्टा छीना, थप्पड़ मारा और पर्चे जला दिए.' इसे लेकर आतिशी ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है. उन्होंने कालकाजी में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की मांग भी की है.
गुंडागर्दी और हिंसा फैला रही बीजेपी
आप चीफ अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'जिस तरह से बीजेपी गुंडागर्दी और हिंसा फैला रही है, जैसा कि आतिशी ने कहा, ये घटनाएं सिर्फ उनके निर्वाचन क्षेत्र तक सीमित नहीं हैं. दिल्ली में अलग-अलग इलाकों से खबरें आ रही हैं कि भाजपा गुंडागर्दी कर रही है.
उन्होंने आगे कहा, 'कोई पार्टी या उम्मीदवार हिंसा क्यों करता है? वे ऐसा तब करते हैं जब उन्हें लगता है कि वे सामान्य तरीके से चुनाव नहीं जीत सकते. आज दिल्ली में बीजेपी की यही स्थिति है, बीजेपी अपनी ऐतिहासिक हार की ओर बढ़ रही है.'