मुश्किलों में दिल्ली की CM आतिशी, आचार संहिता उल्लंघन का लगा आरोप, चुनाव के बीच FIR दर्ज
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा के बीच सीएम आतिशी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. उन पर संहिता उल्लंघन के आरोप लगे हैं, जिसे लेकर उन पर FIR दर्ज की गई है. आतिशी दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से आप की उम्मीदवार हैं.;
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इस बीच खबर आ रही है कि दिल्ली की CM आतिशी पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप लगे हैं. इसे लेकर उन पर FIR दर्ज की गई है.
आतिशी पर दर्ज की गई ये FIR चुनाव आयोग के रिटर्निंग ऑफिसर ने दर्ज कराई है. आरोप है कि उन्होंने चुनाव आयोग के चुनाव को लेकर तारीखों के एलान के बाद भी सरकारी वाहन का उपयोग अपने प्राइवेट काम के लिए किया है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सरकारी वाहन के इस्तेमाल पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए BNS 223 (a) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें कहा गया कि चुनाव की घोषणा के बाद 7 जनवरी को करीब 2:30 बजे तक PWD का सरकारी वाहन उनके प्राइवेट इलेक्शन ऑफिस पर चुनावी सामग्री पहुंचाता रहा.
आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी में आदर्श आचार संहिता लागू है. इसके उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग लगातार कार्रवाई कर रहा है. कार्रवाई के तहत अब तक 21 करोड़ की वस्तुओं से लेकर ड्रग्स, शराब और नकदी जब्त की है. इसमें 9 करोड़ का कैश है तो वहीं 5 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स मिले है.
'खुलेआम बांटते पैसा, लेकिन FIR दर्ज नहीं'
सीएम आतिशी पर पर हुए FIR को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा - इनके नेता खुलेआम पैसा बांटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चैन आदि बांटते हैं, फ़र्ज़ी वोट बनवाते हैं, फिर भी एक FIR तक दर्ज नहीं होती. लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी जी के ख़िलाफ़ तुरंत FIR हो जाती है.'