क्रिसमस पर दिल्ली घूमने का बना रहे प्लान, तो पहले जान लीजिए ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

Christmas 2024: क्रिसमस के समय दिल्ली में पुलिस ने यातायात में बढ़ने वाली भीड़ और सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए खास इंतजाम किए हैं. चिराग दिल्ली से कुतुब मीनार जाने वाले यात्रियों को खानपुर रेड लाइट टी पॉइंट और एमबी रोड से जाने की सलाह दी गई है. यातायात पुलिस ने यात्रियों को भीड़भाड़ वाले स्थानों में संयम बरतने और यातायात के निर्देशों का पालन करने की अपील की है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 25 Dec 2024 8:24 AM IST

Christmas 2024: दिल्ली यातायात पुलिस ने क्रिसमस के मौके पर बढ़ने वाली भीड़ और सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए खास इंतजाम किए हैं. चर्च, मॉल, और बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा और यातायात व्यवस्था लागू की गई है. साकेत स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल के आसपास विशेष भीड़भाड़ की आशंका को देखते हुए बुधवार दोपहर 2 बजे से यातायात डायवर्जन शुरू किया जाएगा. शेख सराय से हौज रानी तक के सभी मध्य कट बंद रहेंगे. प्रेस एन्क्लेव रोड पर भारी वाहनों और डीटीसी/क्लस्टर बसों को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. चिराग दिल्ली से कुतुब मीनार जाने वाले यात्रियों को खानपुर रेड लाइट टी पॉइंट और एमबी रोड से जाने की सलाह दी गई है.

ड्रंक ड्राइविंग पर विशेष अभियान

पुलिस ने कहा है कि क्रिसमस और नए साल के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मुेन चर्च और बाजारों में तैनाती

दिल्ली के प्रमुख चर्च जैसे सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल, सेंट थॉमस चर्च (मंदिर मार्ग), सेंट मार्टिन चर्च (दिल्ली छावनी) और सेंट मैरी कन्नाया चर्च (वसंत कुंज) में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पर्याप्त कर्मियों को तैनात किया गया है.

एमबी रोड और एशियन मार्केट रेड लाइट से पुष्प विहार की ओर जाने वाले बसों को अनुमति नहीं दी जाएगी. यात्रियों से सलाह दी गई है कि वे सार्वजनिक परिवहन और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.

यात्रियों के लिए पुलिस की सलाह

यातायात पुलिस ने यात्रियों को भीड़भाड़ वाले स्थानों में संयम बरतने और यातायात के निर्देशों का पालन करने की अपील की है. सुचारू और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं.

Similar News