दिल्ली चुनाव से एक दिन पहले CM आतिशी पर संकट, आचार संहिता के उल्लंघन समेत दो-दो मामले दर्ज

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दो मामले दर्ज किए एक दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए और दूसरा उनके समर्थकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के लिए.;

Delhi Assembly Election 2025
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 4 Feb 2025 11:05 AM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी 5 फरवरी को वोटिंग होनी है. इससे ठीक एक दिन पहले दिल्ली की सीएम आतिशी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है. उन पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगा है.

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दो मामले दर्ज किए, एक दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए और दूसरा उनके समर्थकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के लिए. पुलिस के मुताबिक, आतिशी ने दस गाड़ियों और करीब साठ समर्थकों के साथ फतेह सिंह मार्ग पर पहुंचकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया.

चुनावी प्रक्रिया को और कितना बर्बाद करोगे -सीएम आतिशी

कार्रवाई को लेकर दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, 'चुनाव आयोग भी कमाल है! राकेश बिधूड़ी के परिवार के लोग खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. मैंने शिकायत दर्ज कराई और पुलिस और ECISVEEP को बुलाया और उन्होंने मेरे खिलाफ मामला दर्ज कर दिया! राजीव कुमार जी चुनावी प्रक्रिया को और कितना बर्बाद करोगे.'

गोविंदपुरी में क्या हुआ?

कालकाजी सीट से आप उम्मीदवार आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली चुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के रिश्तेदारों ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. आतिशी अपनी शिकायत लेकर रात 2 बजे थाने पहुंचीं. उन्होंने आरोप लगाया, 'दिल्ली पुलिस ने घटना का वीडियो बना रहे लोगों को पकड़ लिया. उन्हें पीटा गया.'

Similar News