Burger King shooting: दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता! पकड़ी गई 'लेडी डॉन' अन्नू धनखड़, जानिए क्या था पूरा मामला?
राजौरी गार्डन में बर्गर किंग रेस्तरां में अमन नामक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हत्या की जांच में अन्नू धनखड़ का नाम प्रमुख भूमिका में आया. धनखड़ ने अमन से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर उसे बर्गर किंग बुलाया और हत्या का षड्यंत्र रचा. घटना के समय वह अमन के साथ उसी फूड जॉइंट में बैठी थी. पुलिस पूछताछ में अन्नू ने खुलासा किया कि वह हिमांशु भाऊ और उसके साथी साहिल रिटोलिया के संपर्क में थी.;
दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग रेस्तरां में हुए हत्या मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस केस से जुड़ी 19 वर्षीय महिला अन्नू धनखड़ को गिरफ्तार किया है, जो 'लेडी डॉन' के नाम से जानी जाती है. अन्नू को भारत-नेपाल सीमा के पास उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार किया गया. यह गिरफ्तारी हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े होने की पुष्टि करती है.
इस साल 18 जून को राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग आउटलेट में अमन नामक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. तीन हमलावर बाइक पर पहुंचे थे, जिनमें से एक बाहर निगरानी कर रहा था, जबकि दो ने अंदर जाकर अमन पर करीब 20-25 गोलियां बरसाईं. इस हमले के समय रेस्तरां में 50 से अधिक ग्राहक और 10 कर्मचारी मौजूद थे, जिससे माहौल में भारी दहशत फैल गई थी.
अपराध में 'लेडी डॉन' अन्नू धनखड़ की भूमिका
हत्या की जांच में अन्नू धनखड़ का नाम प्रमुख भूमिका में आया. धनखड़ ने अमन से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर उसे बर्गर किंग बुलाया और हत्या का षड्यंत्र रचा. घटना के समय वह अमन के साथ उसी फूड जॉइंट में बैठी थी. पुलिस के मुताबिक, अन्नू ने इस घटना के बाद अपने पीजी (पेइंग गेस्ट) में वापस जाकर सामान लिया और फरार हो गई थी.
विदेश बसने की चाहत में जुड़ी गैंग से: 'लेडी डॉन' का खुलासा
पुलिस पूछताछ में अन्नू ने खुलासा किया कि वह हिमांशु भाऊ और उसके साथी साहिल रिटोलिया के संपर्क में थी, जिन्होंने अमेरिका में बसने के लिए उसे आर्थिक सहायता और वीजा की व्यवस्था का भरोसा दिया था. अमन की हत्या के बाद वह चंडीगढ़ और अमृतसर होते हुए कटरा पहुंची. वह नेपाल के रास्ते विदेश जाने की योजना बना रही थी, लेकिन पुलिस ने उसे लखीमपुर खीरी में गिरफ्तार कर लिया.
अधिकारी ने कहा, "22 अक्टूबर को भाऊ ने उसे बताया कि मामला शांत हो गया है और उसे पीजी खाली करने का निर्देश दिया. उसने आगे कहा कि वह दुबई के रास्ते अमेरिका जा सकती है." उसे नेपाल जाने के लिए लखीमपुर खीरी आने के लिए कहा गया, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
अन्य अपराधों में भी नाम
अन्नू धनखड़ का नाम एक अन्य मामले में भी सामने आया है, जहां गोहाना के माटू राम हलवाई की दुकान पर अंधाधुंध गोलीबारी हुई थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसे पैसे मनी एक्सचेंज के जरिए भेजे जाते थे. पुलिस के अनुसार, उसे जल्द ही हिमांशु भाऊ के गिरोह के अन्य सदस्यों से जोड़कर भी पूछताछ की जाएगी.