टूटे शीशे, धुएं का दिखा गुबार... दिल्ली में CRPF स्कूल के पास ब्लास्ट, एक्शन मोड में जांच एजेंसियां

Delhi Bomb News: दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में रविवार (20 अक्टूबर) को धमाके की तेज आवाज सुनाई दी. इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. यह धमाका केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के स्कूल की दीवार के पास हुआ.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 20 Oct 2024 1:51 PM IST

Delhi Bomb News: दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में रविवार (20 अक्टूबर) को धमाके की तेज आवाज सुनाई दी. इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. यह धमाका केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के स्कूल की दीवार के पास हुआ. बम धमाके के तत्काल बाद धुएं का एक बड़ा गुबार भी देखा गया. इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की तेज आवाज सुनकर उन्होंने तुरंत अपने- अपने घरों और दुकानों से बाहर निकलकर देखा. घरों और दुकानों के शीशे टूट गए थे. इस बीच हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है कि धमाका जिस मेटेरियल का इस्तेमाल हुआ है वह एक सफेद पाउडर है.

माना जा रहा है कि यह हाई इंटेसिटी के लिए प्रयोग किया है. जिस समय यह धमाका हुआ. उस समय सफेद रंग का धुआ आसमान में देखा गया. NSG कमांडो के अलावा NIA की टीम भी उस स्थान पर पहुंच गई है. जहां आज सुबह रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के बाहर विस्फोट की आवाज सुनी गई.

दिल्ली के रोहिणी प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर हुए विस्फोट के प्रत्यक्षदर्शी शशांक ने कहा कि, 'हम केवल सिलेंडर विस्फोट या इमारत ढहने की संभावना के बारे में सोचते हैं. एक बड़ा बादल था यहां करीब 10 मिनट तक धुआं रहा. यहां की दुकानों के शीशे टूट गए और होर्डिंग्स हट गए. 5 मिनट के अंदर ही पुलिस यहां पहुंच गई, क्योंकि पास में ही क्राइम ब्रांच, पुलिस स्टेशन और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट है अच्छा हुआ कि किसी को कोई चोट नहीं आई.


सुबह हुआ धमाका

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, रोहिणी के प्रशांत विहार में स्थित CRPF स्कूल की दीवार के पास धमाका रविवार सुबह करीब 7 बजकर 40 मिनट पर हुआ. इसकी जानकारी 7 मिनट बाद पीसीआर कॉल के माध्यम से हुई. जिसमें कॉलर ने बताया कि CRPF स्कूल सेक्टर 14 रोहिणी के पास बहुत तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ. जानकारी मिलते ही एसएचओ/पीवी और स्टाफ मौके पर पहुंचे, जहां स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त पाई गई और दुर्गंध आ रही थी.

Similar News