दिल्ली चुनाव में बाहरी नेताओं पर भाजपा को भरोसा! आप और कांग्रेस से आए इन 4 चेहरों को दिया टिकट

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 29 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है. इस बी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से आए चार नेताओं से भाजपा ने टिकट दिया है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 4 Jan 2025 2:50 PM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 29 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा ने प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है, जबकि आतिशी को पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी चुनौती देंगे.

दिल्ली में लगभग तीन दशकों से सत्ता से बाहर रही भाजपा ने इस बार कई नए चेहरों और रणनीतिक बदलावों के साथ चुनावी मैदान में उतरने की योजना बनाई है. सूची में उन नेताओं को भी शामिल किया गया है, जो हाल के महीनों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं.

आप से आए राज कुमार आनंद को BJP ने दिया टिकट

भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल के दो पूर्व मंत्रियों को भी चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी ने पटेल नगर सीट से पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद को उम्मीदवार बनाया है. दलित नेता राज कुमार आनंद, जो पहले भी पटेल नगर सीट से विधायक रह चुके हैं, इस बार भाजपा के टिकट पर मैदान में उतरेंगे. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

राज कुमार आनंद ने लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में बगावत करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. बाद में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा. चुनाव के बाद वह भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाकर इस क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति अपनाई है.

कैलाश गहलोत बिजवासन सीट से उम्मीदवार

भाजपा ने कैलाश गहलोत को बिजवासन से उम्मीदवार बनाया है. वर्तमान में वह नजफगढ़ सीट से विधायक हैं. आम आदमी पार्टी सरकार में परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने पहले से बिजवासन से टिकट की मांग की थी. भाजपा ने जाट नेता की इच्छा को ध्यान में रखते हुए उन्हें बिजवासन से चुनाव लड़ने का मौका दिया है.

कैलाश गहलोत को नजफगढ़ या बिजवासन में से किस सीट से मैदान में उतारा जाएगा, यह पहले चर्चा का विषय बना हुआ था. अब बिजवासन से उनकी उम्मीदवारी की घोषणा के साथ स्थिति स्पष्ट हो गई है. भाजपा की इस रणनीति को जाट समुदाय में अपनी पकड़ मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.

कांग्रेस से आए अरविंदर सिंह लवली पर बीजेपी को भरोसा

भाजपा ने शीला दीक्षित सरकार में मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे अरविंदर सिंह लवली को गांधीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है. लवली, जो लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे, इस सीट पर पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं। गांधीनगर उनकी परंपरागत सीट मानी जाती है, जहां से वह पहले विधायक रह चुके हैं.

भाजपा ने लवली की राजनीतिक अनुभव और उनकी इस क्षेत्र में पकड़ को ध्यान में रखते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया है. इस कदम को भाजपा की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिससे वह दिल्ली में अपनी स्थिति मजबूत करने और कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले क्षेत्रों में पैठ बनाने का प्रयास कर रही है.

छतरपुर से करतार सिंह तंवर को BJP ने दिया टिकट

आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए करतार सिंह तंवर को भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव में छतरपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है. तंवर, जो पहले छतरपुर से विधायक रह चुके हैं, को भाजपा ने एक बार फिर से इसी सीट से चुनाव लड़ने का मौका दिया है. यह फैसला भाजपा की रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वह अपने दल में शामिल हुए नेताओं को प्रमुख भूमिका देकर क्षेत्रीय प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रही है. 

Similar News