लोग मांग रहे थे ऑक्सीजन, केजरीवाल बनवा रहे थे 'शीशमहल', BJP ने जारी किया पोस्‍टर; CAG रिपोर्ट में क्या?

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास के रेनोवेशन पर 33 करोड़ रुपये खर्च हुए, जो शुरुआती अनुमान 7.9 करोड़ रुपये से कहीं ज़्यादा है. CAG की रिपोर्ट में लग्जरी उपकरणों पर अत्यधिक खर्च, टेंडरिंग में अनियमितता और व्यय रिकॉर्ड में गड़बड़ी का खुलासा किया है.;

Delhi Assembly Election 2025
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 6 Jan 2025 1:21 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 'आप' और बीजेपी आमने-सामने दिख रही है. 'शीशमहल' विवाद चुनाव के बड़ा मु्द्दा बन चुना है. बीजेपी इसे लेकर लगातार केजरीवाल को घेरने की कोशिश में है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने निशाना साधते हुए कहा कि जब दिल्ली में लोग सांसे मांग रहे थे, तो केजरीवाल अपने 'शीशमहल' को बनाने के प्रोसेस में लगे थे.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'जब दिल्ली के लोग कोविड के दौरान पीड़ित थे, तब दिल्ली के तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल 'शीश महल' के अनुमान पर हस्ताक्षर कर रहे थे. 2022 तक की CAG रिपोर्ट कहती है कि PWD से कोई अनुमति नहीं ली गई. उन्होंने इसमें 4 प्लॉट जोड़े और भ्रष्टाचार का यह भव्य संग्रहालय अरविंद केजरीवाल ने बनावाया.'

'खालिस्तानियों से दान...'

उन्होंने आगे कहा, 'अगर 2024 तक की पूरी CAG रिपोर्ट आती है, तो उसमें पता चल सकता है कि शीश महल पर लगभग 75-80 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. उन्हें जवाब देना होगा कि उन्होंने यह पैसा कहां से कमाया, भ्रष्टाचार से, शराब घोटाले से, जल बोर्ड घोटाले से या उन्हें खालिस्तानियों से दान मिला, जिनके साथ वे बैठते हैं?.'

CAG रिपोर्ट पर सचदेवा का दावा

सचदेवा ने कहा, 'शीशमहल के बारे में CAG रिपोर्ट में मात्र 33 करोड़ 66 लाख रुपए का खर्च दिखाया गया है, जो कि 2022 तक का आंकड़ा है. हमारे पास जो जानकारी है, उसमें AAP के इशारे पर बहुत सी बातें छिपाई गई हैं. CAG ने 139 सवाल उठाए हैं - नगर निगम की मंजूरी के बिना उन्होंने 'शीश महल' कैसे बनाया? अगर हमें 'शीश महल' की वास्तविक हकीकत और खर्च जानना है तो हमें PWD और अन्य विभागों के खातों की जांच करनी होगी.'

क्या कहती है CAG रिपोर्ट?

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के रेनोवेशन पर 33 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए, जबकि शुरुआती अनुमान 7.9 करोड़ रुपये था. इसमें 28.9 लाख रुपये में खरीदा गया 88 इंच का OLED टीवी (8K LG), 43.9 लाख रुपये में घर के लिए 10 अन्य OLED टीवी (4K Sony), 3.2 लाख रुपये में सैमसंग 'फ्लेक्स फैमिली हब फ्रेंच मल्टी-डोर' रेफ्रिजरेटर, 1.8 लाख रुपये में माइक्रोवेव ओवन, 6.5 लाख रुपये में दो स्टीम ओवन, 1.9 लाख रुपये में फ्रंट-लोडिंग ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन और 13 लाख रुपये में 10 बेड और सोफा आदि खरीदे गए.

Similar News