'बीजेपी बौखला गई है, वह अब मेरी पत्नी का ही...', संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाया बड़ा आरोप
Sanjay Singh Targets BJP: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी अनीता सिंह पूर्वांचल की रहने वाली हैं. बीजेपी वालों ने इनका वोट कटवाने की एप्लीकेशन 2 बार दी है . संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी वाले हरियाणा और महाराष्ट्र की तरह चुनावी घोटाला करके दिल्ली में भी चुनाव जीतना चाहते हैं.;
Sanjay Singh Targets BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद संजय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से हटाने के लिए बीजेपी ने आवेदन किया है.
संजय सिंह ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि बीजेपी उनकी पत्नी का एक नहीं, बल्कि दो-बार वोटर लिस्ट से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन दी है.
'बीजेपी बौखला गई है'
राज्यसभा सांसद ने कहा कि मैंने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पूर्वांचल के भाई-बहनों का नाम वोटर लिस्ट से कटवाने का मुद्दा उठाया था. मैंने उन लोगों के नाम पढ़कर भी सुनाए थे. इससे बीजेपी इतना बौखला गई है कि वह अब मुझे सबक सिखाने के लिए मेरी पत्नी का ही वोट कटवाने के लिए आवेदन किया है.
'मेरी पत्नी भी पूर्वांचल से है'
संजय सिंह ने कहा कि जब पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की सीट पर सांसद की पत्नी का ही वोट काटा जा रहा है तो यह साफ हो गया कि मेरा मुद्दा 100 फीसदी सही था कि पूर्वांचल और बिहार के लोगों का वोट बीजेपी कटवा रहा है. मेरी पत्नी अनीता सिंह भी पूर्वांचल से है. उनका वोट काटने के लिए बीजेपी ने 24 और 26 दिसंबर को आवेदन दिया था.
AAP सांसद ने कहा कि बीजेपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही. वह लगातार वोट कटवाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो काम महाराष्ट्र और हरियाणा में किया, वही काम अब दिल्ली में कर रही है.
केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया ऑपरेशन लोटस चलाने का आरोप
इससे पहले, केजरीवाल ने बीजेपी पर ऑपरेशन लोटस चलाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि उनकी सीट पर पर बीजेपी 15 दिसंबर से ऑपरेशन लोटस चला रही है. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है. उसने 15 दिनों में मेरे विधानसभा क्षेत्र में लगभग 5 हजार वोट काटने और 7500 वोट जोड़ने के लिए आवेदन किया है.
'बीजेपी मौजूदा वोटर्स के नाम डिलीट करवा रही है'
AAP संयोजक ने कहा कि बीजेपी मौजूदा वोटर्स के नाम डिलीट करवा रही है. मेरी विधानसभा सीट पर 29 अक्टूबर से 14 दिसंबर तक 900 वोट कटवाने के लिए आवेदन आए हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि वे लोग कौन हैं और किसके इशारे पर यह काम कर रहे हैं.