BJP का काम है पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसे इकट्ठा करना... आतिशी ने क्यों लगाए भाजपा पर ये आरोप?

आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही ईमानदारी की राजनीति को बढ़ावा देती रही है उन्होंने दिल्ली के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जब से आम आदमी पार्टी की स्थापना हुई है, तब से दिल्लीवासियों ने पार्टी को समर्थन दिया, दान दिया, और चुनाव लड़ने के लिए पैसे जुटाने में मदद की.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 12 Jan 2025 11:00 AM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है, और इसी बीच शनिवार रात भाजपा ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी, जिससे चुनावी मुकाबला और तेज हो गया है, इस बीच, आम आदमी पार्टी की नेता और मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.उन्होंने कहा कि 'मुझे चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है. उनका कहना है कि लोग हमें 100 से लेकर 1000 रुपये तक की मदद कर सकते हैं. जो हमें चुनाव लड़ने में मदद करेगा'.

आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही ईमानदारी की राजनीति को बढ़ावा देती रही है उन्होंने दिल्ली के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जब से आम आदमी पार्टी की स्थापना हुई है, तब से दिल्लीवासियों ने पार्टी को समर्थन दिया, दान दिया, और चुनाव लड़ने के लिए पैसे जुटाने में मदद की. 

उन्होंने याद किया कि 2013 में जब पार्टी के सदस्य दिल्ली के घर-घर जाते थे, तो कोई 10 रुपये देता था, तो कोई 50 रुपये. इन्हीं छोटे-छोटे योगदानों से आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा और राजनीति में बदलाव लाने की शुरुआत की. आतिशी ने जनता से इसी ईमानदारी और समर्थन के साथ आगे बढ़ने की अपील की.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आज देश में कई बड़े नेता बड़े-बड़े व्यवसायियों से धन लेते हैं, और यही कारण है कि उनका कार्यकाल उन व्यवसायियों को ठेके दिलवाने और उनके हित साधने में व्यतीत हो जाता है. आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस सोच से अलग है.

उन्होंने कहा, "दिल्ली की सरकार आम लोगों के लिए काम करती है, क्योंकि आम लोग ही हमें चुनाव लड़ने के लिए सहयोग देते हैं. अगर हमने बड़े प्राइवेट स्कूलों से धन लिया होता, तो हम उनकी फीस कम नहीं करवा पाते और न ही दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को बेहतर बना पाते.

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी का हर निर्णय जनता के हित में होता है और वह ईमानदारी के साथ राजनीति में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है. जनता के सहयोग से ही दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार संभव हुआ है. इसके साथ ही आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए आम लोगों से क्राउड फंडिंग की अपील की. आतिशी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसे इकट्ठा करती है. 

Similar News