'आप' को कोसने वाली बीजेपी अब उसी के नक्‍शेकदम पर चलने को मजबूर! कितनी मिलेगी कामयाबी?

Delhi Assembly Election 2025: महिला वोटर्स हो या फिर ऑटो से लेकर झुग्गी वालों तक सभ के वोटों के साथ आप दिल्ली की सत्ता पर काबिज रही है. ऐसे में बीजेपी दिल्ली के पास भी कोई दुसरा मुद्दा नहीं दिख रही. वह भी आप के नक्‍शेकदम चलने की तैयारी में दिख रही है.;

Delhi Assembly Election 2025
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 16 Dec 2024 3:18 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. ऐसे में 'आप' अपनी लुभावनी योजनाओं के जरिए एक बार फिर से जनता के दिलों में जगह बनाना चाहती है. फ्री बिजली - पानी हो या फिर बस में महिलाओं की फ्री यात्रा, 'आप' को चुनाव में इनका फायदा होता रहा है. इसे लेकर बीजेपी लगातार पार्टी को निशाना बनाती रही है. लेकिन, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जिस रणनीति पर चल रही है, उसे देखकर यही लगता है कि दिल्ली में बीजेपी के पास अपना कोई मुद्दा नहीं है.

बीजेपी नेता अब फ्री सेवा और आप के वोटर पर सेंध लगाने की तैयारी में हैं. इसके साथ ही दिल्ली भाजपा नेताओं ने झुग्गी-झोपड़ियों के विस्तार अभियान को तेज कर दिया है, जिसकी शुरुआत पांच महीने पहले हुई थी. इसके तहत वे झुग्गी-झोपड़ियों और झुग्गी-झोपड़ियों में रात गुजार रहे हैं. ताकि, लोअर मिडिल क्लास के बीच पार्टी का वोट आधार मजबूत हो सके. जबकि इस क्षेत्र में भी 'आप' के पास पहले से ही वोटर्स हैं. झुग्गी बस्तियों के लोगों ने पारंपरिक रूप से AAP को उसकी मुफ़्त बिजली योजना के कारण समर्थन दिया है, जो पार्टी की पिछली चुनावी सफलताओं में एक महत्वपूर्ण कारण है.

बीजेपी का एलान- फ्री बिजली रहेगी जारी

आप ने सबसे पहले दिल्ली में फ्री बिजली और फ्री पानी की स्कीम शुरू की थी, जिसे लेकर पिछले विधानसभा चुनावों में पार्टी को बम्पर वोट मिले.अब बीजेपी इस बार इस मामले में आप से एक कदम आगे ही चल रही है. बीजेपी ने एलान किया है कि अगर वह दिल्ली की सत्ता में आती है, तो 200 यूनिट फ्री बिजली, 20,000 लीटर फ्री पानी सर्विस और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा जारी रहेगी.

ऑटो रिक्शा वोटर्स पर बीजेपी की नजर

2013, 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में ऑटो रिक्शा वोटर्स का साथ आप को मिला था, जिसके जरिए सत्ता में आने का रास्ता साफ हुआ. अब इस नब्ज को बीजेपी ने पकड़ लिया है. इस बार आप की 'फुटप्रिंट' पर चलते हुए बीजेपी ने भी ऑटो वालों से 7 वादे कर दिए हैं, जिसमें जीवन बीमा से लेकर पीएम आवास योजना से घर बनवाने तक का वादा शामिल है. दिल्ली में करीब एक दर्जन से अधिक ऑटो ड्राइवर्स एसोसिएशन सक्रिय हैं, जहां राजधानी में 1 लाख से अधिक ऑटो ड्राइवर्स हैं, जो कई जगहों में चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हैं.

महिलाओं को लुभाने की कोशिश

आप ने इस बार एलान किया है कि दिल्ली की महिलाओं के लिए एक नई योजना की घोषणा की, जिसके जरिए कहा गया कि हर महीने महिलाओं के खाते में 1000 रुपये हर महीने डाले जाएंगे और अगर पार्टी चुनाव जीत जाती है, तो इसे दोगुना कर 2,100 रुपये कर दिया जाएगा. दिल्ली में 70 लाख से अधिक महिला वोटर्स हैं, जो जीत में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. यही कारण है कि बीजेपी की महिला विंग भी इस बार धरातल पर उतरकर महिलाओं को अपने पाले में करने में लगी हुई है. बीजेपी ने महिलाओं को लुभाने के लिए ही बस में फ्री यात्रा स्कीम को चालू रखने का वादा किया है.

Similar News