'स्वार्थ में पद की गरिमा को ना करें तार-तार', चुनाव से एक दिन पहले CM आतिशी पर रमेश बिधूड़ी का हमला
Delhi Assembly Election 2025: रमेश बिधूड़ी ने कहा कि मेरे दो बेटे हैं, बड़ा दिल्ली हाई कोर्ट में वकील हैं और छोटा बेटा मेकेनिकल इंजीनियर जो विदेश में एक कंपनी का वाइस प्रेसिडेंट है और फिलहाल कहीं है. सीएम आतिशी ने आरोप लगाया है कि रमेश बिधूड़ी के बेटे ने आप कार्यकर्ता से मारपीट की है.;
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के जुबानी जंग ने इसे और भी दिलचस्प बना दिया है. इस दौरान सीएम आतिशी ने कालकाजी से आप उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि आज चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है. शाम 6 बजे के बाद 'साइलेंस पीरियड' के दौरान बाहर से किसी को भी विधानसभा क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं है. हमें सूचना मिली कि रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी जेजे कैंप, गिरिनगर क्षेत्र में लोगों को धमका रहे हैं.
सीएम आतिशी के आरोपों का जवाब देते हुए रमेश बिधूड़ी ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, 'आतिशी जी हार की बौखलाहट में सर्जक जी की तरह कुछ भी मत कहिए, संवैधानिक पद की गरिमा को तार-तार ना करें.'
'मेरा बेटा तो दिल्ली में है आतिशी जी'
उन्होंने आगे लिखा, 'मेरे दो बेटे हैं, बड़ा दिल्ली हाई कोर्ट में वकील हैं और छोटा बेटा मेकेनिकल इंजीनियर जो विदेश में एक कंपनी का वाइस प्रेसिडेंट है और फिलहाल कहीं है. हार की बौखलाहट से आप अपना संयम ना खोएं और लोकतंत्र में भरोसा रखें.'
रमेश बिधूड़ी ने आगे लिखा, 'कुछ दिन पहले आप लाइव आए थे और कोई फोटो कर उसे मनीष बिधूड़ी बोल रही थी और आज किसी और को मनीष बिधूड़ी बोल रही है! चुनावी प्रचार अब ख़त्म हो गया है और अब जनता निर्णय करेगी.'