Delhi में सबसे बड़ी ड्रग तस्करी का भंडाफोड़, 2000 करोड़ रुपये की 560 Kg कोकीन जब्त

Biggest Drug Bust In Delhi: दिल्ली में पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरोह को गिरफ्तार किया है. ये अब तक के सबसे बड़े ड्रग स्कैम का भंडाफोड़ माना जा रहा है. इसमें करोड़ो की कोकीन पुलिस के हाथ लगी है, जिसका वजन 500 किलोग्राम बताया जा रहा है. मामले को लेकर आगे की जांच जारी है. ;

Biggest Drug Bust In Delhi(Image Source:  Image Credit- Social Media )
By :  सचिन सिंह
Updated On : 2 Oct 2024 4:15 PM IST

Biggest Drug Bust In Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को आज यानी 2 अक्टूबर 2024 को बड़ी सफलता हाथ लगी है. देशभर के युवाओं को नशे के काले अंधेरे में धकेलने वाले गिरोह को धर दबोचा है. पुलिस ने बताया कि कोकीन की इस बड़ी खेप के पीछे एक इंटरनेशनल ड्रग पेडलर गिरोह का हाथ है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आज दिल्ली में 2,000 करोड़ रुपये मूल्य की 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की गई, जो राष्ट्रीय राजधानी में सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी है. साउथ दिल्ली में छापेमारी के बाद ड्रग बरामदगी के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.

दिल्ली कस्टम डिपार्नेटमेंट ने किया खुलासा

दिल्ली कस्टम डिपार्नेटमेंट ने एक्स पर एक पोस्ट कर बताया, 'प्रोफाइलिंग के आधार पर आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम ने लाइबेरिया की राष्ट्रीयता के एक पुरुष यात्री से 24.90 करोड़ रुपये मूल्य की 1660 ग्राम कोकीन जब्त की है, जो दुबई से दिल्ली आया था. यात्री को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है.' पकड़ा गया यात्री लाइबेरिया का नागरिक है, जो दुबई से दिल्ली आया था. उसे NDPS अधिनियम 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया. मामले को लेकर आगे की जांच जारी है. 

इससे पहले भी हो चुकी है करवाई

राष्ट्रीय राजधानी में हाल में ही दिल्ली के तिलक नगर इलाके में दो अफगान नागरिकों की भी गिरफ्तारी हुई थी, जिनके पास से 400 ग्राम हेरोइन और 160 ग्राम कोकीन बरामद की गई थी. ठीक उसी दिन दिल्ली कस्टम ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री से 24 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 1,660 ग्राम कोकीन जब्त की. 

Similar News