आतिशी या अलका लांबा, कौन कितना अमीर कैंडिडेट, किसके पास कितनी गाड़ी और सोना? जानें डिटेल में

दिल्ली में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है, और सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा में जुटी हैं. कई पार्टियां अपने सभी उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी हैं. इसी बीच, चुनावी नामांकन प्रक्रिया तेज हो गई है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 15 Jan 2025 11:36 AM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है, और सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा में जुटी हैं. कई पार्टियां अपने सभी उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी हैं. इसी बीच, चुनावी नामांकन प्रक्रिया तेज हो गई है. हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं.

मुख्यमंत्री आतिशी और अलका लांबा की भिड़ंत से यह हॉट सीट बन चुकी है. भाजपा ने भी बड़ा चेहरा उतारकर इस सीट को प्रतिष्ठा की जंग बना दिया है. आप की आतिशी का मुकाबला भाजपा के रमेश सिंह बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से है. नामांकन दाखिल करने के साथ ही दोनों उम्मीदवारों की संपत्ति से जुड़ी जानकारियां चर्चा का विषय बन गई हैं. अब यह सवाल उठने लगा है कि इन दोनों उम्मीदवारों में से किसके पास कितनी संपत्ति है. आइए, इस खबर में हम इसकी विस्तार से जानकारी लेते हैं. 

आतिशी के पास कितनी संपत्ति?

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने मंगलवार को कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने चुनाव अधिकारी को एफिडेविट भी प्रस्तुत किया, जिसमें उनकी संपत्ति से जुड़ी कई नई जानकारियां सामने आई हैं. चुनावी हलफनामे के अनुसार, आतिशी के पास कुल 76.93 लाख रुपये की संपत्ति है. खास बात यह है कि पिछले पांच वर्षों में उनकी संपत्ति में 28.66 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

आतिशी या अलका लांबा

कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने भी मंगलवार, 14 जनवरी को कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी संपत्तियों का ब्योरा प्रस्तुत किया, जो काफी चर्चा में है. अलका लांबा के पास कुल 3.41 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके पास 61.12 लाख रुपये की चल संपत्ति है, जबकि उनके एक आश्रित के पास 14.36 लाख रुपये की चल संपत्ति है. पिछले पांच वर्षों में उनकी संपत्ति में 20.12 लाख रुपये का इजाफा हुआ है.

Similar News