केंद्र की OBC लिस्ट में हो जाट समाज... केजरीवाल ने PM Modi को लिखा लेटर, 'AAP' के दावों में कितना दम?

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में जाट वोटर्स पर आप की नजर है, जिसका मुद्दा उछालकर अरविंद केजरीवाल ने खेला कर दिया है. उन्होंने पीएम मोदी को लेटर लिखकर केंद्र की OBC लिस्ट में दिल्ली के जाट समाज का नाम जोड़ने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पिछले 10 सालों से जाट समाज के साथ छलावा कर रही है.;

Delhi Assembly Election 2025
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 9 Jan 2025 1:35 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने जाट वोट को अपने पाले में करने के लिए बड़ा खेल कर दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल करने की मांग की है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जाट सामज से वादा कर उसे पूरा नहीं करने का आरोप भी लगाया. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी ने पिछले 10 सालों से OBC समाज के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है. दिल्ली सरकार की एक OBC लिस्ट है, जिसमें जाट समाज का नाम आता है, लेकिन केंद्र सरकार की OBC लिस्ट में दिल्ली के जाट समाज का नाम नहीं आता है. तो दिल्ली यूनिवर्सिटी में जब बच्चे एडमिशन लेने जाते हैं, तो उनमें दिल्ली के बच्चों को एडमिशन नहीं मिलता है.'

केजरीवाल ने आगे कहा, 'केंद्र की किसी भी संस्था में दिल्ली के जाट समाज को रिजर्वेशन नहीं मिलता, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि राजस्थान के जाट समाज का नाम केंद्र की OBC लिस्ट में है. ये तो हमारे पूरी दिल्ली के जाट समाज के साथ अन्याय है. पिछले 10 सालों में जाट समाज को वचन देने बाद भी अमित शाह और पीएम मोदी ने उसे पूरा नहीं किया.'

केजरीवाल ने PM Modi को लिखा लेटर

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखे लेटर में कहा, 'OBC आरक्षण को लेकर केंद्र की नीति सौतेला है. दिल्ली में केंद्र सरकार के 7 यूनिवर्सिटी हैं, जहां दिल्ली के जाट को आरक्षण नहीं है. ये जाट समाज के साथ अन्याय है. दिल्ली के जाट समाज और 5 अन्य जातियों रावत, रौनियार, राय तंवर, चारण, ओड के साथ केंद्र सरकार का ये पक्षपातपूर्ण रवैया इन जातियों को शिक्षा और रोजगार से हासिल करने का अधिकार छिन रहा है. केंद्र सरकार से निवेदन है कि इन्हें भी केंद्र की OBC लिस्ट में जोड़कर आरक्षण का लाभ दी जाए.'

दिल्ली में जाट वोटर्स की भूमिका

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जाट वोटर्स पर 'आप' की नजर उनकी भूमिका को दिखाता है. राष्ट्रीय राजधानी में करीब 18% जाट वोटर्स हैं, जो सत्ता के रास्ते को क्लियर करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. यहां 364 में 225 गांवों में जाट वोटर्स का दबदबा है, जो ग्रामीण इलाकों की सीटों पर हार-जीत को तय करते हैं. नई दिल्ली से केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश सिंह वर्मा भी जाट समुदाय से आते हैं. उनके पिता और दिल्ली के पूर्व सीएम साहेब सिंह वर्मा 1996 से 1998 तक दिल्ली में जाट नेताओं का बड़ा चेहरा थे. 

Similar News