'दिल्ली बन रही क्राइम कैपिटल', अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को 'लॉ एंड ऑर्डर' पर लिखा पत्र

Arvind Kejriwal to Amit Shah: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा और उनसे मिलने का समय मांगा.;

Arvind Kejriwal to Amit Shah(Image Source:  ANI )
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 14 Dec 2024 12:56 PM IST

Arvind Kejriwal to Amit Shah: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप चीफ अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने राजधानी में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चिंता जाहिर की है. केजरीवाल ने उनसे मिलने का समय मांगा है.

क्राइम रिपोर्ट के आंकड़ों का हवाला देते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली को भारत और विदेशों में 'कैपिटल ऑफ क्राइम' के रूप में पहचाना जाने लगा है. केजरीवाल के पत्र में लिखा है, 'भारत के 19 मेट्रो शहरों में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में दिल्ली पहले नंबर पर है, हत्या के मामलों में भी दिल्ली पहले नंबर पर है और शहर भर में जबरन वसूली करने वाले गिरोह सक्रिय हैं.'

नार्कोटिकेस से रिलेटेड क्राइम बढ़े

अपने पत्र में केजरीवाल ने यह भी कहा कि स्कूलों, हवाई अड्डों और मॉल्स में बम की धमकियां लगातार मिल रही हैं, जबकि नार्कोटिकेस से रिलेटेड क्राइम में 350 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

केजरीवाल ने दावा किया, 'क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि एक बच्चे और उसके माता-पिता पर क्या बीतती होगी, जब बम की धमकी के कारण स्कूल खाली करा दिया जाता है और बच्चों को घर भेज दिया जाता है? आज दिल्ली का हर माता-पिता और हर बच्चा बम के डर में जी रहा है.'

दिल्ली बनी 'रेप कैपिटल' और 'क्राइम कैपिटल'

उन्होंने हाल ही में दिनदहाड़े गोलीबारी, हत्या और अपहरण की घटनाओं का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली में अपराधियों को अब कानून प्रवर्तन एजेंसियों का डर नहीं रह गया है. केजरीवाल ने आरोप लगाया, 'आपकी निगरानी में, हमारी शानदार राजधानी को अब कानून और व्यवस्था की विफलता के कारण 'रेप कैपिटल' और 'क्राइम कैपिटल' जैसे नामों से जाना जा रहा है.'

Similar News