अमित शाह जी, कुछ तो कीजिए और नहीं हो पा रहा तो... केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री से क्यों लगाई ये गुहार?
दिल्ली के संगम विहार में देर रात करीब एक घंटे पर लगातार गोलीबारी हुई, जिसमें एक के गर्दन पर गोली चली है. वहीं दोनों हमलावरों को परिवार वालों ने पकड़कर पीटा है. अरविंद केजरीवाल ने गोलीबारी को लेकर अमित शाह पर निशाना साधा.;
Arvind Kejriwal attacks Amit Shah: दिल्ली के संगम विहार में देर रात 1 घंटे तक गोलियां चली, जिसमें कई लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. गोलीबारी में एक युवक की गर्दन पर गोली लगी है. इसे लेकर 'आप' सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सुरक्षा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा.
केजरीवाल ने लिखा, 'अमित शाह जी, कृपया इसे रोकिए. आप लोगों ने दिल्ली का क्या हाल कर दिया. कुछ तो कीजिए? प्रधान मंत्री जी, अगर अमित शाह जी से नहीं हो पा रहा तो कोई काबिल गृह मंत्री दीजिए जो दिल्ली वालों को सुरक्षा दे सके.' कई मामलों को लेकर केजरीवाल लगातार बीजेपी पर हमला कर रहे हैं.
परिवारवालों ने हमलावरों की कर दी पिटाई
पीड़ित के परिवारवालों ने दोनों हमलावरों साहिल और राहुल को पकड़कर उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी और पिस्टल भी छिन ली, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
अमित शाह ने सीएम आवास पर फिजूलखर्ची का लगाया आरोप
अमित शाह ने एक दिन पहले ही केजरीवाल पर निशाना साधा था, जिसमें उन्होंने सीएम आवास पर किए गए खर्च को लेकर फिजूलखर्ची करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, 'कुछ बच्चे मुझसे मिलने मेरे घर आए. मैंने उनसे पूछा, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए क्या किया है?'
उन्होंने आगे कहा, 'उनमें से एक बच्चे ने कहा कि उन्होंने अपने लिए एक बड़ा 'शीशमहल' (कांच का महल) बनवाया है. जब वे राजनीति में आए थे, तो कहते थे कि वे सरकारी गाड़ी या बंगला नहीं लेंगे. आज, उन्होंने दिल्लीवासियों के पैसे से 'शीशमहल' बनवाया है.'