दिल्ली की झुग्गियों में पहुंचा अमेरिकी यूट्यूबर, वीडियो हुआ वायरल, जानें नेटिज़न्स ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अमेरिकी यूट्यूबर क्रिश, जो यूनाइटेड स्टेट्स में रहते हैं, ने दिल्ली की सबसे गरीब मलिन बस्तियों में से एक, कुसुमपुर पहाड़ी का दौरा किया. अपने ट्रैवल व्लॉग्स में क्रिश ने वीडियो में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को समझा.;

( Image Source:  Photo Credit- Youtube )

अक्सर देखने में आया है कि जब विदेशी यूट्यूबर भारत आते हैं, तो उनका एक प्रमुख उद्देश्य होता है भारत की गरीबी को दिखाना. कई बार उनके बनाए गए वीडियो में वे भारत की स्थिति पर कमेंट तो करते हैं, लेकिन स्थानीय लोगों से बात करना या उनकी समस्याओं को समझना उनकी प्राथमिकता नहीं होती. हाल ही में, एक अमेरिकी यूट्यूबर का वीडियो वायरल हुआ है, जिसने इस विचारधारा को चुनौती दी है और लोगों का दिल जीत लिया है.

यूट्यूबर क्रिश, जो यूनाइटेड स्टेट्स में रहते हैं, ने दिल्ली की सबसे गरीब मलिन बस्तियों में से एक, कुसुमपुर पहाड़ी का दौरा किया. अपने ट्रैवल व्लॉग्स के लिए मशहूर क्रिश ने इस वीडियो में गरीब इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन की वास्तविकता को दिखाया और उनके साथ समय बिताया. यह वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट होने के बाद पांच दिनों में ही 31 हजार से अधिक बार देखा गया.

बुनियादी सुविधाओं की कमी

क्रिश ने वीडियो में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को समझा. उन्होंने बताया कि इन बस्तियों में पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की भी कमी है. क्रिश ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया, जिससे भारतीय दर्शकों में उनके प्रति सहानुभूति बढ़ी.

Full View

नेटिज़न्स की प्रतिक्रिया

कमेंट सेक्शन में भारतीय दर्शकों ने क्रिश के इस प्रयास की सराहना की. एक यूजर ने कहा, "एक भारतीय होने के नाते मुझे खुशी है कि आप यह दिखा रहे हैं. ऐसे इलाके जिनके बारे में हम शायद ही कुछ जानते हों, उनके बारे में जागरूकता फैलाना जरूरी है." दूसरे दर्शक ने क्रिश की इस यात्रा को 'आंखें खोलने वाला' कहा. अधिकांश लोगों ने क्रिश के वीडियो को प्रेरणादायक और सच्चाई पर आधारित माना.

भारत की सबसे गरीब झुग्गी बस्ती की खोज…

Chris Takes Off ने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने कहा - "इस वीडियो में मैं नई दिल्ली की सबसे गरीब बस्ती: कुसुमपुर पहाड़ी में पहुंचा हूं. एक ऐसा क्षेत्र जहां लोग वाटर सप्लाई पर निर्भर हैं और जहां बाथरूम होने को एक लग्जरी माना जाता है."

"वहां पर मैं स्थानीय लोगों के साथ चाय पीता हूं, अजनबियों से बात करता हूं, स्थानीय नाश्ता करता हूं और स्थानीय नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवाता हूं. इन लोगों ने मेरे प्रति जो दया भाव और मेहमान नवाजी दिखायी उससे मेरा होश उड़ गया!"

Similar News