बेंगलुरु के बाद अब दिल्ली में 'अतुल सुभाष'! 54 मिनट का वीडियो फिर सुसाइड; पत्नी पर लगाए ये आरोप
दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में कथित आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची. मृतक के परिवार का दावा है कि वह पत्नी से परेशान था. मृतक ने सुसाइड से पहले 54 मिनट का वीडियो भी बनाया था. वीडियो में युवक ने पत्नी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.;
दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक युवक की आत्महत्या ने अतुल सुभाष के मामले की यादें ताजा कर दी हैं. यहां पुनीत खुराना नाम के युवक ने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले पुनीत ने 54 मिनट का एक वीडियो बनाया, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पुनीत खुराना की आत्महत्या के पीछे उनकी पत्नी मनिका पाहवा और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
पुनीत और मनिका का तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था, और दोनों सहमति से अलग हो रहे थे. हालांकि, आत्महत्या के कारणों की पुष्टि के लिए पुलिस जांच कर रही है. पुनीत के परिवार ने आरोप लगाया है कि मनिका और उनके परिवार ने पुनीत को प्रताड़ित किया, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया. पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
पुनीत के परिवार वालों के मुताबिक, पुनीत ने आखिरी बार फोन पर पत्नी से बात की थी और दोनों को लेकर बिजनेस की बात हुई थी. जिसके बाद एक आडियो सामने आया है जो 31 दिसंबर रात तीन बजे का बताया जा रहा है. आइए इस खबर में विस्तार से जानते हैं कि अब पुनीत और उसकी पत्नी के बीत क्या-क्या बात हुई.
सुसाइड से पहले तीन बजे रात पति- पत्नी के बीच क्या- क्या हुई बात?
इंडिया टुडे के मुताबिक, इस बीच पति पत्नि को रात में फोन कॉल बात की जिसमें पत्नी कहती है रात तीन बजे कॉल कर रहे हो... नींद नहीं आ रही क्या... आप मुझे और मेरे परिवार को डिसग्रेस कर रहे थे. पति- पुनीत- क्या चाहिए वो बताओ...बाकि जो मर्जी करो. पत्नी- अभी धमकी दोंगे कि सुसाइड कर लूंगा. घर छोड़कर चला जाऊंगा. पुनीत- अभी इन सब बातों का मतलब है ये बताओ क्या चाहिए. मेरा किसी के साथ अफेयर नहीं है. पत्नी- मुझे इन चीजों से मतलब नहीं आप मुझे कुछ OWE नहीं करते हैं हमने तलाक के लिए अपील की है लेकिन बिजनेस पार्टनर हैं और अलग है.
'तुझे मारकर अपने हाथ गंदे नहीं करना'
पत्नी- तुम्हारी आदत ही झूठ बोलने की है, तुम क्या चाहते हो? भिखारी तुझसे मैंने क्या मांगा? पुनीत- गालियां ऐसे क्यों दे रही हो? पत्नी- तुझसे ही सीखी है ऐसी भाषा... सामने आएगा तो चांटा मारूंगी.. तुझे देखना ही नहीं है मुझे... लेकिन तुझे मारकर मुझे अपने हाथ गंदा नहीं करने. पुनीत मैंने कॉल किया है ताकि तुम मेरे अकाउंट को हैक नहीं करो. पत्नी तुम दूसरी लड़कियों से मिलते थे?
अतुल सुभाष मामले में अब तक क्या हुआ?
9 दिसंबर को बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले उन्होंने 1 घंटे 23 मिनट का वीडियो और 24 पेज का सुसाइड नोट जारी किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार पर मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए. अतुल ने अपने सुसाइड नोट और वीडियो में कहा कि उनकी पत्नी निकिता ने उनसे 3 करोड़ रुपये की मांग की थी और उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराए. उन्होंने मानसिक उत्पीड़न और तनाव को आत्महत्या का कारण बताया.
13 दिसंबर को निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया. उनकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से हिरासत में लिया गया. निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है. इस मामले में निकिता सिंघानिया की जमानत पर अगली सुनवाई 4 जनवरी को होनी है.