सोने की चेन, जूते-जैकेट और 10 हजार में वोट खरीद रही BJP... केजरीवाल का बीजेपी पर हमला, किए कई दावे
Delhi Assembly Election 2025: केजरीवाल ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि 'दिल्ली वालों दिखा दो, तुम बिकाऊ नहीं'. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी वोट खरीदने के लिए दिल्ली में जैकेट, जूते, साड़ी, कंबल और चादर बांट रही है.;
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फेंस कर बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कई दावे किए. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी कैश और सामान बांटकर दिल्ली में वोट खरीदने की कोशिश में लगी है. उन्होंने कहा कि इनकी पार्टी सोने की चेन, जैकेट, जूते, साड़ी, कंबल और चादर बांटने में लगी है और वोट खरीदने का काम कर रही है.
केजरीवाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 8 बड़ी बातें-
- केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का दिल्ली विधानसभा चुनाव में जितना तय हो चुका है. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी की हार निश्चित है.
- केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी के पास न तो कोई विजन है और न ही सीएम के लिए कोई फेस देखने को मिल रहा है.
- उन्होंने आगे कहा कि हार को देख कर बीजेपी अब बेईमानी पर उतर आई है. अब तो वो जनता में पैसे बांटकर वोट खरीदने की कोशिश कर रही है.
- उन्होंने कहा कि वो यहां भी बेईमानी कर रहे है. उनके नेताओं ने इन्हें 10 हजार बांटने के लिए भेजे, लेकिन ये 9 हजार जनता को दे रहे हैं और जैसै-जैसे जनता को ये पता चल रहा है, जनता उनके ऑफिस जा रही है.
- उन्होंने आगे कहा कि जनता इससे नाराज है. जनता उनके नेताओं से सवाल कर रही है. इसे लेकर उनके भारी आक्रोश भी है.
- केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि इनकी पार्टी ने जैकेट, जूते, साड़ी, कंबल और चादर बांटने भेजें, लेकिन वे एक कॉलोनी में बांटकर दूसरे को वैसे ही छोड़ दिया. वो एक तो बेईमानी पर उतरें हैं और उस बेईमानी में भी बेईमानी कर रहे हैं. इससे भी लोगों में काफी रोष है.
- उन्होंने कहा कि अब पता चला है कि बीजेपी के नेता एक-दो दिनों से सोने के चेन बांटने शुरू किए हैं. वो भी एक या आध कॉलोनी में बंटी है और कहीं नहीं ये भी इनके नेता खा गए.
- केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी नेता खुलेआम ये कहते घूम रहे हैं कि दिल्ली वालों को तो हम खरीद लेंगे. लेकिन मैं जनता से ये अपील करता हूं कि तुम सबकुछ ले लो, लेकिन वोट मत बेचना.
प्रवेश वर्मा पर लगे आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब
आयोग ने कहा है कि जो आरोप प्रवेश वर्मा के खिलाफ लगाए गए थे, इसे लेकर जांच की गई. इसमें किसी तरह से नियमों का उल्लंघन नहीं मिला. चुनाव आयोग ने कहा कि जैकेट, जूते, साड़ी, कंबल और चादर जैसी वस्तुओं को बांटने के जो आरोप लगे हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है. इसे लेकर आरोप लगाने वाले ने कोई सबूत या गवाही पेश नहीं की है.