बिना दूल्हे की बारात लेकर BJP निकली लड़ने चुनाव... AAP सांसद संजय सिंह का बीजेपी पर हमला

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही है और जनता का ध्यान अपनी ओर खिंचने की पूरी कोशिश में लगी है. जहां एक तरफ आप लगातार बीजेपी से उसके सीएम फेस को सामने लाने की मांग करते हुए निशाना साध रही है, वहीं बीजेपी का कहना है कि अभी ये तय नहीं हुआ.;

Delhi Assembly Election 2025
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 14 Jan 2025 12:11 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव पर घमासान जारी है. बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के आतिशी पर विवादित बयान ने चुनाव के माहौल को गर्मा दिया है. वहीं आप इसे लेकर लगातार निशाना साध रही है और उन्हें बीजेपी के सीएम फेस का चेहरा रमेश बिधूड़ी को बचा रही है. इस बीच AAP सांसद संजय सिंह ने PC कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिन दूल्हे की बारात भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ने निकली है.

संजय सिंह ने कहा, 'आप आदमी पार्टी के सीएम फेस अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी का सीएम फेस कौन है, ये बात पार्टी को आगे आकर बताना चाहिए. जब हमें सूत्रों से पता चला कि रमेश बिधूड़ी बीजेपी के सीएम फेस का चेहरा हैं, जिसे लेकर हमने खुलासा किया, तो बीजेपी में इसे लेकर लड़ाई होने लगी. प्रवेश वर्मा समेत पार्टी के बड़े नेता कहने लगे कि हम हैं, तो हम हैं...' 

बिधूड़ी से इनकार तो सीएम फेस बताए BJP 

संजय सिंह ने आगे कहा, 'हमनें तो सीएम फेस का एलान कर दिया. लेकिन बीजेपी बिना दूल्हे की बारात लिए ही चुनाव लड़ने के लिए निकल पड़ी है. पार्टी ने अब तक नहीं बताया कि उसका सीएम फेस कौन है?' उन्होंने आगे कहा कि अब बिधूड़ी कह रहे हैं कि वो मुख्यमंत्री के लिए चेहरा नहीं हैं तो फिर बीजेपी कि दूल्हा कौन है?

आतिशी पर हुए FIR पर संजय सिंह का रिएक्शन

आतिशी पर हुए FIR पर संजय सिंह ने कहा कि प्रवेश वर्मा ने खुलेआम Model Code of Conduct की धज्जियां उड़ाई. DM, Delhi Police, चुनाव आयोग सब BJP के आतंक से ख़ामोश हैं. प्रवेश वर्मा ने ख़ुद चश्मा बांटने को लेकर ट्वीट किया, महिलाओं ने ख़ुद वीडियो में बताया कि उन्होंने पैसे बांटे हैं. जो DM और SHO ख़ुद बीजेपी से मिले हुए हों वो कैसे प्रवेश वर्मा के ख़िलाफ़ निष्पक्ष जांच करेंगे? चुनाव आयोग को किसी और से निष्पक्ष जांच करवानी होगी.'

उन्होंने आगे कहा कि जब तक नई दिल्ली विधानसभा से DM और SHO को हटाया नहीं जाएगा तब तक यहां निष्पक्षता से चुनाव करवाना संभव नहीं हैं. बता दें कि 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव होने हैं और इसे लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है. चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को आने वाले हैं. 

Similar News