'दिल्ली वालों के लिए BJP बनी विपदा', AAP का बड़ा दावा-10 साल के बाद लोग खरीद रहे इन्वर्टर | VIDEO

Atishi attack BJP: दिल्ली में हार के बाद आम आदमी पार्टी एक मजबूत विपक्ष की भूमिका में आने की अपनी कोशिश शुरू कर दी है. हार के बाद पार्टी ने अपना पहला प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें आतिशी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सत्ता आते ही दिल्ली में बीजेपी पावरकट करने लगी है.;

Atishi
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 13 Feb 2025 12:52 PM IST

Atishi attack BJP: दिल्ली में बिजेपी प्रचंड जीत के साथ ही सत्ता में 27 साल बाद वापसी का रास्ता साफ किया और जल्द ही दिल्ली को उसका नया सीएम मिलने वाला है. इस बीच कालकाजी से आप विधायक और दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है और कहा कि दिल्ली के लिए बीजेपी अब विपदा बन गई है. सत्ता में आते ही लंबे पावरकट की शुरुआत हो गई है. 

आतिशी ने कहा, '8 फरवरी के बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से पावरकट की शिकायतें आ रही है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आप जाकर देखेंगे तो लोगों में इसे लेकर आक्रोश है. तीन दिन में पावर सेक्टर का कोलेप्स होना दिखाता है कि केजरीवाल सरकार बिजली को बेस्ट थी और जैसे ही हमारी सरकार हटी, तो हर जगह पावर सेक्टर का कोलेप्स हो रहे हैं.'

'10 साल के बाद लोग खरीद रहे इन्वर्टर'

आतिशी ने आगे कहा, 'रात से मयूर विहार फेज 3 से मुझे लगातार कॉल आ रहे है. लोग कह रहे हैं कि बिजली काफी कट रही है. ऐसे में वो कह रहे हैं कि उन्हें आज 10 सालों के बाद इन्वर्टर खरीदने की जरूरत पड़ रही है. कई लोगों ने हमें कॉल करके कहा कि इस बार बीजेपी को चुनकर हमसे गलती हो गई.'

आप की बीजेपी पर आरोप-

  • दिल्ली में बिजली व्यवस्था का सिस्टम हुआ बर्बाद.
  • दिल्ली में बीजेपी की सरकार आते ही बिजली व्यवस्था बर्बाद हो गई.
  • पॉवरकट से परेशान दिल्लीवाले इन्वर्टर खरीदना शुरू कर चुके हैं.
  • दिल्लीवाले मान रहे हैं कि इस बार चुनाव में उनसे गलती हो गई जो वह बीजेपी की सरकार ले आए.

Similar News